लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कैंट विधानसभा के मंडल दो के विभिन्न वार्डों में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर महापौर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत की सामाजिक सच्चाइयों से भलीभांति परिचित थे. उनके एकात्म मानवतावाद ने सदियों से समाज के हाशिये पर खड़े दुर्बल वर्गों को सामाजिक आर्थिक विकास की मूलधारा में सम्मिलित करने के लिए अंत्योदय जैसे विशेष प्रयास करने का आग्रह किया था.
पीएम मोदी और सीएम योगी कर रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार: मेयर लखनऊ - पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि समावेशी विकास ही स्थायी विकास है. कमजोर तबके की सेवा करने का उनके जीवन का संदेश दूर-दूर तक गूंजता है. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया, जो समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान है. इस विचार से प्रेरणा पाकर हमारी सरकार 21वीं सदी का भारत में अंत्योदय के लिए काम कर रही है.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार कर रहे हैं. आत्मनिर्भरता और आत्म-सहायता होने संबंधी दीनदयाल के विचारों के अनुरूप, सरकारी योजनाओं और सरकार की संस्कृति में इन विचारों को शामिल करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. वर्तमान मोदी एवं योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाने के लिए उस तक पहुंच बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है. अब परिस्थिति बदल रही है और अब समाज के अंतिम व्यक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
मैथलीशरण गुप्त वार्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बी ब्लॉक तिकोनिया पार्क के निकट, जनसेवा केंद्र भूतनाथ, सरकारी महिला अस्पताल के निकट, सब्जी मंडी सी ब्लॉक पर भाजपा द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने एकातमानववाद के प्रणेता दीनदयाल के जीवन के प्रेरक प्रसंग के बारे में बताया.