उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थर्ड फ्रंट की सरकार बनाने के लिए समर्थन दे सकती हैं मायावती: कांग्रेस - तीसरे मोर्च की सरकार

बसपा प्रमुख मायावती तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन कर सकती हैं. जहां तक उत्तर प्रदेश में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन किया है, लेकिन अमेठी और रायबरेली की सीटों को छोड़ दिया. इसके बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर मायावती कांग्रेस को भी साथ में ले सकती हैं.

फाइल फोटो.

By

Published : May 22, 2019, 3:30 AM IST

लखनऊ: विभिन्न चैनलों पर जो एग्जिट पोल पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. देश को एग्जिट पोल पर नहीं इक्जेक्ट पोल पर भरोसा है, जो 23 को आएगा. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जिस तरह से एग्जिट पोल में बसपा सुप्रीमो मायावती की बहुजन समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश में कई दर्जन सीटें दी जा रही हैं, उससे मायावती गदगद हैं.

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल का कहना है कि उम्मीद है कि बहन जी थर्ड फ्रंट का हिस्सा जरूर होंगी और आगामी 23 मई को नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनेगी, जिसमें मायावती थर्ड फ्रंट के साथ होंगी. पिछले 2 महीने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बहनजी को सॉफ्ट बोलने की कोशिश की गई है. तत्काल मायावती ने अटैकिंग मोड में जवाब दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि मायावती हमारा साथ दे सकती हैं.

डॉ. अनूप पटेल का कहना है कि रायबरेली और अमेठी में मायावती ने गांधी परिवार का समर्थन किया था. हमें पूरी उम्मीद है कि 23 मई के बाद भारत में नई सरकार बनेगी और नया प्रधानमंत्री बनेगा. जहां तक बात बहनजी और थर्ड फ्रंट की है, चंद्रबाबू नायडू अपने तरीके से सभी लोगों से मिले. चंद्रबाबू नायडू अगुवाई कर रहे हैं जो देशभर में ईवीएम के खिलाफ टेंशन है, उसे लेकर पूरी तैयारी में लगे हुए हैं. मायावती, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस सब साथ हैं. 23 मई को मायावती थर्ड फ्रंट का हिस्सा होंगी.

एग्जिट पोल में बसपा सुप्रीमो मायावती को काफी सीटें दी जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस को डर है कि कहीं मायावती भाजपा के साथ न चली जाएं, क्योंकि पूर्व में बसपा सुप्रीमो भाजपा का साथ दे चुकी हैं. ऐसे में अगर बीजेपी की सीटें बहुमत से कम रह जाती हैं तो बीजेपी जोड़-तोड़ का रास्ता निकालेगी और उसमें मायावती की तरफ जरूर निहारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details