लखनऊ: देश जी राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन का बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समर्थन किया है. मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि 'कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं. उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को 'भारत बंद' का जो एलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है'.
किसानों के 'भारत बंद' को BSP का समर्थन: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.
मायावती
किसानों की मांगों को माने केंद्र सरकार
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार से किसानों की मांगों को मानने की भी अपील की है. बता दें कि किसान लगातार कृषि कानूनों को लेकर विरोध में हैं और पिछले कई दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार और किसानों के बीच कई बार बात भी की गई, लेकिन किसान कानून वापस करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसके अलावा 8 दिसम्बर को भारत बंद का भी आह्वान किया गया है.