उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्मदिन से पहले मायावती ने कार्यकर्ताओं से की यह खास अपील - मायावती का ट्वीट

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का कल जन्मदिन है. अपने जन्मदिन को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से खास अपील की है. उन्होंने अपना जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की बात कही है.

मायावती
मायावती

By

Published : Jan 14, 2021, 8:54 AM IST

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन है. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लोगों से सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने इस दिन अपनी पुस्तक का 16वां भाग जारी करने की भी घोषणा की है.

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'विदित है कि कल 15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है, जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनायें तो बेहतर होगा'.

आगे उन्होंने लिखा कि 'कल मेरे जन्मदिन पर स्वलिखित पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 व इसका अंग्रेजी संस्करण A Travelogue of My Struggle Ridden Life and BSP Movement, Vol.16 जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details