लखनऊः बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट के जरिए हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की जांच करके निर्दोषों को छोड़ने की सरकार से मांग की है. मायावती ने कहा कि जैसाकि विदित है कि बीएसपी हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा विरुद्ध रही है. लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश भागों में और खासकर उत्तर प्रदेश में जो CAA और NRC के विरोध में हिंसक घटनायें हुई हैं, यह अति-दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए निर्दोषों को छोड़े सरकारः मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने CAA और NRC को लेकर चल रहे हिंसक विरोध के दौरान गिरफ्तार किए गए निर्दोषों को सरकार से छोड़ने की मांग की है. मायावती ने टिवटर के माध्यम से कहा कि जो हिंसक घटनाएं हुई हैं, यह अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लेकिन इस दौरान जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनकी जांच पड़ताल करके सही लोगों को छोड़ा जाए.
बसपा सुप्रीमो मायावती
मायावती ने कहा कि किन्तु इस दौरान बिजनौर सहित कई जिलों में जो लोग मारे गये हैं, पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उनकी सही जांच-पड़ताल करके निर्दोषों को जरूर छोड़ा जाये. यह सरकार से मांग है और कानून भी यही कहता है.
इसे भी पढ़ेंः- कांग्रेस बोल रही पाकिस्तान की भाषा: साक्षी महाराज