उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए निर्दोषों को छोड़े सरकारः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने CAA और NRC को लेकर चल रहे हिंसक विरोध के दौरान गिरफ्तार किए गए निर्दोषों को सरकार से छोड़ने की मांग की है. मायावती ने टिवटर के माध्यम से कहा कि जो हिंसक घटनाएं हुई हैं, यह अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लेकिन इस दौरान जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनकी जांच पड़ताल करके सही लोगों को छोड़ा जाए.

etv bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती

By

Published : Dec 23, 2019, 9:10 AM IST

लखनऊः बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट के जरिए हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की जांच करके निर्दोषों को छोड़ने की सरकार से मांग की है. मायावती ने कहा कि जैसाकि विदित है कि बीएसपी हिंसक प्रदर्शन आदि के हमेशा विरुद्ध रही है. लेकिन पिछले कई दिनों से देश के अधिकांश भागों में और खासकर उत्तर प्रदेश में जो CAA और NRC के विरोध में हिंसक घटनायें हुई हैं, यह अति-दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

मायावती ने कहा कि किन्तु इस दौरान बिजनौर सहित कई जिलों में जो लोग मारे गये हैं, पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उनकी सही जांच-पड़ताल करके निर्दोषों को जरूर छोड़ा जाये. यह सरकार से मांग है और कानून भी यही कहता है.

इसे भी पढ़ेंः- कांग्रेस बोल रही पाकिस्तान की भाषा: साक्षी महाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details