लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली यूनिट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमेशा सरकारों के निशाने पर गरीब ही रहते हैं. बुलडोजर से हमेशा ही गरीबों को ही सरकारें हर जगह उजाड़ती रहती हैं. फिर चाहे उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश, गुजरात हो या फिर असम. यही कल्चर अब राजधानी दिल्ली में भी शुरू कर दिया गया है. बुलडोजर की विध्वसंक और विभाजक राजनीतिक खेल से मुक्ति जरूरी है. ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे रहें. गरीबों के बीच जाएं और पार्टी को मजबूत कर उन्हें न्याय दिलाएं.
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि बुलडोजर कल्चर से न्यायालय जरूर राहत दिला रहा है, जिससे लोगों को सहूलियत मिलती है, नहीं तो देश की राजधानी दिल्ली के लोग भी बुलडोजर का विध्वंस और इसका आतंक झेलते. उन्होंने कहा कि पूरा देश जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के कठिन हालात से गुजर रहा है लेकिन सरकार इन मामलों में घोर अनदेखी और उदासीन है.
यह भी पढ़ें- शिया पीजी कॉलेज में शिक्षक के साथ मारपीट, ये अल्टीमेटम जारी