उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के नेताओं से पीएम मोदी की प्रस्तावित बैठक एक अच्छी पहल: मायावती - मायावती का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच 24 जून को होने वाली बैठक को बसपा प्रमुख मायावती( MAYAWATI) ने एक अच्छी पहल बताया है.

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावतीबसपा प्रमुख मायावतीबसपा प्रमुख मायावतीबसपा प्रमुख मायावती

By

Published : Jun 23, 2021, 9:22 AM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जम्मू कश्मीर को लेकर वहां के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बैठक को अच्छी पहल बताया है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर की स्थितियों को बेहतर करने की मांग भी की है.

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी के स्तर पर जम्मू-कश्मीर के सम्बंध में वहां के 14 लीडरों की गुरुवार 24 जून की बैठक उचित पहल है. करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी और जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली आदि के लिए भी मददगार साबित होगी. ऐसी आशा है.

इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए जारी नए परिसीमन के काम की यथाशीघ्र समाप्ति और वहां आमचुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश की निगाहें लगी हुई हैं. केन्द्र को अपने वादे और दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज करना चाहिए. बीएसपी की सलाह है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक का न्योता मिलने के बाद जम्मू कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में हलचल तेज है. नेकां के अध्यक्ष व सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने प्रस्तावित बैठक को लेकर अपने सहयोगियों से मंथन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details