उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती बोलीं, भाजपा शासन में टूट रहा बाबा साहेब का सपना, गरीब-दलितों की हो रही दुर्दशा - बाबा साहेब

बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को लखनऊ में 12 मंडलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लखनऊ पहुंचे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और कार्यकर्ताओं में बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 3:33 PM IST

बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का लखनऊ में जमघट.

लखनऊ : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के 68वां परिनिर्वाण दिवस बहुजन समाज पार्टी की ओर से लखनऊ मुख्यालय समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. लखनऊ के डॉ. आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर 12 मंडलों के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे. पदाधिकारियों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने आवास पर संविधान निर्माता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. मायावती आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी बीएसपी सुप्रीमो के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रदेशभर के आंबेडकर मिशन से जुड़े लोगों और बसपा के कार्यकर्ताओं से संविधान निर्माता के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.



मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखी यह बात :बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लगभग 140 करोड़ की विशाल आबादी वाले भारत के गरीबों, मज़दूरों, दलितों, आदिवासियों, अतिपिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा व देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान के निर्माता डाॅ. भीमराव आंबेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं, लेकिन देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज का जीवन बना देने जैसी दुर्दशा न यह आजादी का सपना था और न ही उनके लिए कल्याणकारी संविधान बनाते समय बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर ने सोचा था, यह स्थिति अति-दुःखद है. देश में रोटी-रोजी के अभाव और महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त व चिन्तनीय है, जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संवर जानी चाहिए थी.




बाबा साहेब के संविधान से ही मिला हक :डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर माल्यार्पण करने आए बहुजन समाज पार्टी के तीन मंडलों के अध्यक्ष सुधीर कुमार भारती ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को जो संविधान दिया उससे ही गरीबों, दलितों, पिछड़ों और दबे कुचले लोगों को उनका हक मिल पा रहा है. उन्होंने किसी एक जाति या वर्ग के लिए कभी काम नहीं किया, बल्कि सभी जाति और वर्गों के लोगों के लिए संविधान बनाया. संविधान की वजह से ही आज लोकतंत्र जिंदा है. डॉ आम्बेडकर महापुरुष थे इसीलिए उन्हें दलित, पिछड़ों, गरीबों और दबे कुचले लोग अपना मसीहा मानते हैं. आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है.

सुबह से लखनऊ पहुंचने लगे थे कार्यकर्ता और पदाधिकारी :संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह से ही जुटना शुरू हो गए थे. इन कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग पदाधिकारियों की तरफ से लगवाई गई हैं. जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती को आयरन लेडी का नाम दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें. बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद और बसपा सुप्रीमो मायावती जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. यह भी नारा खूब लगाया जा रहा है कि बच्चा-बच्चा भीम का, बहुजन समाज पार्टी की टीम का.


लखनऊ पहुंचे 12 मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर 12 मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. पश्चिमी यूपी के छह मंडलों आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और सहारनपुर मंडल के लोग नोएडा में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में दिल्ली यूपी सीमा पर निर्मित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर ग्रीन गार्डन में भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. यूपी के शेष 12 मंडलों में पार्टी के लोग लखनऊ में गोमती नदी के तट पर स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल प्रांगण में स्थित डॉ अंबेडकर स्मारक में आयोजन करेंगे.

यह भी पढ़ें : दलित वोट पर बीजेपी की नजर, अंबेडकर जयंती पर यूपी में पौने तीन लाख कार्यक्रम आयोजित

आगरा में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा- सरकार हमारे हक पर डाल रही है डाका

Last Updated : Dec 6, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details