लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की गुरुवार को दूसरे दिन की बैठक में दक्षिण के पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के पदाधिकारियों के साथ संगठन के कार्यकलापों को लेकर समीक्षा की गई. बसपा अध्यक्ष मायावती ने दक्षिण में भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्देश दिए और वहीं संगठन में भी कुछ फेरबदल किए हैं.
संगठन को बढ़ाने पर मायावती का रहा जोर
बसपा की इस बैठक में पार्टी संगठन की तैयारियों और कैडर कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद मायावती ने कहा कि बीएसपी एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ आत्मसम्मान और स्वाभिमान का एक अंबेडकरवादी मूवमेंट भी है. इसके लिए पूरे जी-जान से लगातार काम करते रहने की जरूरत है ताकि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के मिशनरी लक्ष्यों को इस देश की उपेक्षित व तिरस्कृत बहुजनों के हित में प्राप्त किया जा सके. इसके लिए सर्व समाज का सहयोग व उनकी भागीदारी जरूरी है. इसके तहत ही बीएसपी हर स्तर पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति व सिद्धांत पर कार्यरत है.
इसे भी पढ़ें: सभाजीत सिंह बने 'आप' के पहले यूपी प्रदेश अध्यक्ष