उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जम्मू कश्मीर पर फैसले का मायावती ने खुलकर किया स्वागत - mayawati with modi government

सोमवार को सरकार ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पेश किया. जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार के फैसले को स्वीकार किया है. ऐसा बहुत कम ही होता है जब बसपा ने भाजपा के फैसले का समर्थन किया हो.

जम्मू कश्मीर पर फैसले का मायावती ने खुलकर किया स्वागत.

By

Published : Aug 6, 2019, 12:39 PM IST

लखनऊ:बसपा अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किये जाने और लद्दाख को अलग राज्य बनाये जाने के फैसले का खुले मन से स्वागत किया है. आमतौर पर बसपा बीजेपी सरकार के फैसलों का विरोध ही करती रही है. बहुत कम ही हुआ है जब बसपा ने भाजपा के फैसले का समर्थन किया है.

बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 और 35ए को हटाने की मांग काफी लम्बे समय से चल रही थी. अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा.

इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है. जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है. इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details