लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविदास जयंती के मौके पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार और उनकी नीतियों पर जमकरहमला बोला है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सत्ताधारी दल की जातिवादी और संकीर्ण राजनीति के चलते आज सामाजिक तानाबाना बिखर रहा है.
BJP की जातिवादी और संकीर्ण राजनीति के कारण बिखर रहा सामाजिक तानाबाना :मायावती - लखनऊ न्यूज
बसपा प्रमुख मायावती ने रविदास जयंती के मौके पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल की जातिवादी और संकीर्ण राजनीति के चलते आज सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है.
मायावती ने संत रविदास जयंती के मौके पर देश को बधाई दी.
बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारों की गलत नीतियों के कारण ही आज गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.राष्ट्रीय सुरक्षा भी इसका शिकार हुआ है.समय रहते राष्ट्रीय सुरक्षा की समस्या से पार नहीं पाया गया तो गंभीर परिणाम होंगे.हर समस्या का राजनीतिकरण और लंबी चौड़ी बयानबाजी से काम नहीं चलने वाला.बीजेपी को देशहित के मद्देनजर मूल तौर पर अपना रवैया बदलने की जरूरत है.