उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती का BJP पर तंज, बोलीं - राफेल नहीं, बेरोजगारी है बड़ी समस्या - कानून के रखवाले

बीजेपी के सभी नेताओं के खुद के नाम के आगे चौकीदार लगाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है. मायावती ने कहा कि बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखा-देखी चौकीदार बन गए हैं पर राफेल की फाइल का कोई गम नहीं.

बसपा सुप्रीमो मायावती

By

Published : Mar 22, 2019, 12:18 PM IST

लखनऊ: बीजेपी नेताओं के 'चौकीदार' बनने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है. ट्विटर के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखा-देखी 'चौकीदार' बन गए हैं पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? योगी रहें या अपने को 'चौकीदार' घोषित करें. बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है.

दरअसल, विपक्षियों के बार-बार खुद को 'चौकीदार' कहे जाने को लेकर पीएम मोदी ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिख लिया था. इसके बाद बीजेपी के छोटे से लेकर वरिष्ठ सभी नेताओं ने अपने-अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया. इसी के चलते मायावती ने बीजेपी पर सवालात खड़े किए हैं.

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर व बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक नहीं होने चाहिए. वोट/इमेज की खातिर उन्हें छिपाए रखना है. क्या देश को ऐसा ही 'चौकीदार' चाहिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details