लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर बीजेपी और उसकी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर जनता को सपने दिखाकर तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश बसपा इकाई के नेताओं के साथ बैठक की और वहां की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा-
- कांग्रेस सरकार में भी पूर्व की बीजेपी सरकार की तरह ही कानून व्यवस्था ध्वस्त है .
- मध्य प्रदेश में गरीबों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
- लोगों को हसीन सपने दिखाना और उनकी भावनाएं भड़का कर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है.
- आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है कि गरीबी, बेरोजगारी सहित आज की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
- विकास दर की बड़े-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि का सही भला नहीं हो पाया है.
- गरीबों, मजदूरों और किसानों की दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं.
- यह अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.
- केवल कागजी कार्रवाई से जनता का हित और कल्याण कैसे संभव है?
मध्य प्रदेश इकाई की बैठक
- बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को यहां अपने पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक की.
- मायावती ने बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए.
- मायावती ने देशभर में पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा की.
- जनाधार को सर्व समाज में बढ़ाने के निर्देश दिए.
- संगठन को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जरूरी फेरबदल भी किया गया है.
- इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ व प्रमुख जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भाग लिया.
- इस मौके पर मंडलवार समीक्षा रिपोर्ट पार्टी प्रमुख के समक्ष पेश की गई.
- बसपा कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश की स्थिति के बारे में बसपा प्रमुख को अवगत कराया