लखनऊ:देश सहित पूरे प्रदेश में CAA और NRC को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. अब सीएए और एनआरसी के विरोध में केंद्र सरकार के एनडीए में भी विरोध के आवाज उठने लगे हैं. वहीं बीएसपी की मांग है कि सरकार अपनी जिद को छोड़कर इन फैसलों को वापस ले.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने की केंद्र सरकार से CAA वापस लेने की अपील - मोदी सरकार
CAA और NRC को लेकर उत्तर प्रदेश में हिंसा की आग धधक रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर लोगों से इस मसले पर शांतिपूर्ण विरोध की अपील की है. साथ ही केंद्र सरकार से यह कानून वापस लेने की भी बात कही है.
मायावती (फाइल फोटो).
साथ ही प्रदर्शनकारियों से भी अपील की है कि वे अपना विरोध शान्तिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें. कुछ दिन पहले भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से नागरिकता कानून को वापस लेने ती अपील की थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र को अर्थव्यवस्था की बदहाली, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी आदि समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.