उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से मौलाना यासूब ने की मुलाकात, मांगा ये पैकेज

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिया समुदाय की समस्या पर चर्चा कर पैकेज देने की मांग की.

मौलाना यासूब की सीएम से मुलाकात
मौलाना यासूब की सीएम योगी से मुलाकात

By

Published : Nov 24, 2020, 9:49 PM IST

लखनऊः ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने सोमवार को शिया समुदाय के मसलों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मौलाना यासूब अब्बास ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी पर बात की. साथ ही उन्होंने शिया समुदाय को रोजगार से जोड़ने और जरदोजी करीगरों के ठप होते काम को बचाने की मांग की.

मौलाना यासूब ने सीएम योगी से की पैकेज की मांग.

कोविड-19 में अच्छे काम के लिए दी मुबारकबाद
मौलाना यासूब अब्बास ने मंगलवार को अपना बयान जारी करते हुए मीडिया को सीएम से मुलाकात की जानकारी दी. मौलाना यासूब अब्बास ने कोविड-19 में अच्छे तरीके से काम करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को मुबारकबाद दी. उन्होंने बताया कि शिया समुदाय हर जगह आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है. इसलिए पूरी दुनिया में लोग शियाओं के दुश्मन होते जा रहे हैं.

शिया समुदाय के लिए पैकैज की मांग की
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि शिया सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि शियाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पैकेज जारी करें. साथ ही साथ उन्होंने जरदोजी का काम करने वाले लोगों पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. मौलाना ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है.

सपा सरकार में लगे मुकदमों को वापस करने की मांग
सीएम योगी से मुलाकात के बाद मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया नौजवान और जरदोज इन दोनों पर लॉकडाउन का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. लोग बेरोजगार हो गए हैं. किसी के पास कोई काम नहीं है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. मीटिंग में मौलाना यासूब अब्बास ने समाजवादी पार्टी सरकार में शियाओं के ऊपर लगाए गए मुकदमों को भी वापस लेने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details