उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना कल्बे सादिक की सेहत में सुधार, दुआओं का दौर जारी

राजधानी लखनऊ में एरा मेडिकल कॉलेज ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मौलाना की तबीयत में कुछ सुधार हुआ है.

मौलाना कल्बे सादिक
मौलाना कल्बे सादिक

By

Published : Nov 19, 2020, 8:09 PM IST

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. हालांकि एरा मेडिकल कॉलेज ने उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करके पहले से तबीयत में कुछ सुधार बताया है. मौलाना कल्बे सादिक के बढ़ते और घटते बीपी पर डॉक्टरों ने काबू पा लिया है, लेकिन अभी भी उनकी सेहत चिंताजनक बनी हुई है.

वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इस्लामिक स्कॉलर मौलाना डॉ. कल्बे सादिक की तबीयत काफी चिंताजनक बनी हुई है. सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी समेत कई बीमारियों की शिकायत के चलते लंबे वक्त से वह अस्पताल में एडमिट हैं. लखनऊ के एरा अस्पताल में भर्ती डॉ. मौलाना कल्बे सादिक को इन दिनों निमोनिया की शिकायत है, जिसकी वजह से उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है और उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों ने भर्ती कर रखा है. 81 वर्षीय मौलाना कल्बे सादिक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष और एशिया के बड़े इस्लामिक स्कॉलर में शुमार होते हैं.

दुनियाभर में मौजूद हैं मौलाना कल्बे सादिक के चाहने वाले
मौलाना डॉ. कल्बे सादिक को शिक्षा के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान हासिल है, लेकिन पिछले कुछ सालों से बीमारी के चलते अस्पताल में वह भर्ती हैं. हालांकि डॉक्टर कल्बे सादिक का ब्लड प्रेशर लेवल में कुछ हद तक सुधार आया है, लेकिन अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज जारी है. मौलाना कल्बे सादिक की उदारवादी छवि के चलते उनके दुनियाभर में चाहने वाले मौजूद हैं. मौलाना की बिगड़ती सेहत की खबर सुनकर कई बड़े उलेमा और विदेशों से परिवारजनों को फोन कर लोग उनका हालचाल जान रहे हैं. मौलाना की जल्द बेहतर सेहत के लिए दुनियाभर में लोग दुआएं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details