लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोग भवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार किसानों को राहत देते हुए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी कर सकती है. गन्ना मूल्य करीब 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने की प्रस्ताव को सरकार मंजूरी दे सकती है. गन्ना किसानों की तरफ से काफी समय से गन्ना मूल्य बढाये जाने की मांग की जा रही है जिसको देखते हुए सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी कर सकती है.
इसके साथ ही घाटे में चल रही मेट्रो रेल सेवा को राहत देने के लिए मेट्रो की संपत्तियों को हाउस टैक्स सर्विस चार्ज वॉटर टैक्स एडवर्टाइजमेंट टैक्स पार्किंग शुल्क जैसे छूट दिए जाने के भी प्रावधान करने को लेकर कैबिनेट से मंजूरी दी जा सकती है. उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2024 को भी राज्य सरकार मंजूरी देकर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का काम कर सकती है। इसके अलावा बिजली स्वास्थ्य कृषि सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों के कई अन्य प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उन्हें मंजूरी प्रदान की जा सकती है.