उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस, कई योजनाओं का हुआ लोकार्पण

यूपी स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुरादाबाद में कई योजनाओं का लोकार्पण किया गया.

Etv Bahrat
यूपी में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस.

By

Published : Jan 25, 2020, 7:41 AM IST

लखनऊ:24 जनवरी यानी शुक्रवार को यूपी स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुरादाबाद में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया. मऊ में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया.

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मनाया गया यूपी दिवस.

कई योजनाओं का किया गया लोकार्पण
मुरादाबाद:
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर मुरादाबाद जनपद में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. पंचायत भवन परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करने के साथ ही पंचायती राज मंत्री ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को शुभकामनाएं दी.

पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. वहीं परिसर में मुरादाबाद जनपद से जुड़े विभागों और समूहों द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी. ओडीओपी के तहत हस्तशिल्प के उत्पादों को भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शनी में शामिल किया गया था. कैबिनेट मंत्री ने हर स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया.

मिर्ज़ापुर में धूमधाम से मनाया गया यूपी स्थापना दिवस
मिर्जापुर:
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस शुक्रवार को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया. मिर्जापुर में भी ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल यूपी दिवस पर लोहिया तालाब डैफोडिल पब्लिक स्कूल पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर उत्तर प्रदेश दिवस का उद्घाटन किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया था. आज हमने अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे किए हैं. प्रदेश बनने के बाद लोगों में था कि विकास किया जाएगा, वह हमारी सरकार कर रही है. इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मझवा विधायक सूचीस्मिता मौर्या सहित जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है.

यूपी दिवस के कार्यक्रम में एकमात्र बीजेपी विधायक की रही मौजूदगी
सीतापुर:
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सीतापुर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिये सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियों से आम जनता को अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर चर्चा की और लोगों से विकास कार्यक्रमों में भागीदारी करने की भी अपील की. वैसे तो इस कार्यक्रम में सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसमें भाग लेने के लिए एकमात्र बीजेपी विधायक महेन्द्र सिंह यादव ही पहुंचे थे.

मऊ जिले में 'बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं' अभियान के तहत मनाया गया स्थापना दिवस
मऊ:
जिले में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत मनाया गया. पिछले वर्ष प्रदेश की योगी सरकार ने इस स्थापना दिवस के अवसर पर हर जनपद को उसके प्रमुख उद्योग के नाम से पहचान दे कर शुरू किया था. इस बार प्रदेश सरकार ने इस वर्ष को बेटियों के नाम किया है. इसके तहत बेटियों की पढ़ाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शादी आदि कार्य को लेकर सरकार काम करेगी.

सोनीधापा मैदान पर शुक्रवार को महिला व बाल विकास विभाग की तरफ से यूपी दिवस मनाया गया. प्रदेश सरकार की मंशा है कि इस स्थापना दिवस के अवसर पर 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान पर पूरे वर्ष सरकार काम करे.

सिलाई मशीन दिलाने के बहाने यूपी डे मेले में लाई गयीं महिलाएं
अंबेडकरनगर:
उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित मेले को सफल बनाने के लिए एक नायाब तरीका निकाला गया. प्रचार-प्रसार के अभाव में भीड़ न जुटने की आशंका के मद्देनजर महिलाओं को गुमराह कर कार्यक्रम में लाया गया. इसके लिए उन्हें सिलाई मशीन देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में जब इन महिलाओं को सिलाई मशीन नहीं मिली तो वे निराश होकर कार्यक्रम से बाहर निकल आईं.

महिलाओं का कहना है कि उनके गांव के पूर्व प्रधान ने यह कह कर भेजा था कि वहां कार्यक्रम में जाओ, सभी लोगों को सिलाई मशीन मिलेगी. हम लोगों ने प्रशिक्षण भी लिया है, लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हुई, हमें मशीन नहीं मिली.हालांकि इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई है. कोई स्कीम होगी तो सबको दे देंगे. किसी बहाने से किसी नहीं बुलाया गया था.

भारत का उत्तम प्रदेश है उत्तर प्रदेश: साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर:
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहीं. मंत्री ने UP के विविधता को भारत की पहचान बताया.

जिले के गांधी मैदान में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति यूपी स्थापना दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम के पहुंचीं और प्रदर्शनी का जायजा लिया. स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है, जहां हर 6 वर्षों में कुम्भ होता है और प्रयागराज में हर वर्ष माघ मेले में श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं. राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details