लखनऊ: रेलवे इन दिनों फेस्टिवल स्पेशल, पूजा स्पेशल और क्लोन ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसके बावजूद भी फेस्टिवल, स्पेशल ट्रेनों में रेल कर्मियों को ही कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके कारण रेल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही ताजा एक मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है.
दरअसल, रोहित शर्मा नाम के रेलकर्मी को परिवार सहित लखनऊ से मुंबई की यात्रा करनी थी. उन्होंने ट्रेन 02107 एलटीटी-लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में वापसी का रिजर्वेशन करवाया. चार्ट बनने के बाद रोहित और उनकी पत्नी की टिकट कंफर्म हो गई. जबकि बच्चे का टिकट वेटिंग लिस्ट में ही दिखाता रहा. गौर करने वाली बात ये है कि ट्रेन में 76 सीटें खाली थीं. इसके बावजूद भी ड्यूटी पास वेटिंग सीट कंफर्म नहीं हुई. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के एसी क्लास में रिजर्वेशन कराने पर रेलकर्मियों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डीपी वेटिंग को सीटें खाली होने के बावजूद टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है. ऐसे में रेलकर्मियों को बच्चों के लिए 2 और सीटों की व्यवस्था उनको 1 और ई-पास जारी करवाकर यात्रा करना पड़ रहा है.