उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब मौसम का हवाई यात्रियों पर बुरा असर, कई उड़ानें निरस्त - ये उड़ानें रहीं निरस्त

खराब मौसम का असर लगातार विमानन सेवाओं पर पड़ रहा है. हर रोज कई उड़ानें देर से उड़ान भर पा रही हैं. वहीं कई उड़ानों को निरस्त करना पड़ रहा है, इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. इसके अलावा विमानन सेवा कंपनियों को भी घाटा हो रहा है.

लखनऊ हवाई अड्डा
लखनऊ हवाई अड्डा

By

Published : Feb 5, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊः खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा है. शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल और बेंगलुरु जाने वाले कई विमान अपने तय समय से काफी विलंब से उड़ान भर सके. इसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

ये उड़ानें रही लेट
सुबह 7:05 पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 8498 सुबह 8:17 मिनट पर, एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई 412 अपने निर्धारित समय से आधे घंटे बाद, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 626 आधा घंटा, स्पाइसजेट की मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या एसजी 9111 शाम 7:00 बजे की बजाए रात्रि 9:35, गोएयर की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या G-8806 शाम 7:55 की बजाए 8:42, एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या AI-1902 35 मिनट विलंब से उड़ान भर सकी.

ये उड़ानें रहीं निरस्त
गो एयर की मुंबई जाने वाली उड़ान 8307, गो एयर की हैदराबाद जाने वाली उड़ान जी 8558, गोएयर की अहमदाबाद जाने वाली उड़ान जी 8109 खराब मौसम के कारण आज निरस्त रही.

यात्रियों को दी जाती है सूचना
खराब मौसम के कारण विमान सेवाएं लगातार विलंबित हो रही हैं तथा कई उड़ानें निरस्त भी की जा रही हैं. विमान सेवाओं के लेटलतीफी और निरस्तीकरण के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण जो विमान लेट या निरस्त किए जाते हैं, उनकी सूचना यात्रियों को मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए उपलब्ध कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details