उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे से थमी विमानों की रफ्तार, यात्रियों ने किया हंगामा

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले कई विमान कोहरे के कारण विलंब से उड़े. विमान में बैठे यात्रियों ने विमान की उड़ान में देरी होने पर जमकर हंगामा काटा.

lucknow news
अमौसी एयरपोर्ट से कई विमानों की उड़ान में देरी.

By

Published : Dec 20, 2020, 12:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण सुबह से कई उड़ाने विलंब रहीं, जिसके कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि विमान विलंब होने के बावजूद उन्हें विमान के अंदर पानी उपलब्ध नहीं कराया गया. इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट से यात्रा कर रहे शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट परिसर स्थित दुकानों में नाश्ते-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. नाराजगी जताने के बाद जलपान की व्यवस्था की गई.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह उड़ान भरने वाले 12 से अधिक विमान कोहरे की वजह से लेट हो गए, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ यात्रियों ने एयरलाइंस की खराब व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

ये मुख्य विमान हुए लेट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E6389 लखनऊ से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरती है. कोहरे के कारण विमान अपने तय समय से 3 घंटे विलंब से उड़ान भर सका. वहीं इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E142 लखनऊ से अहमदाबाद जाती है, वह भी तय समय से 3 घंटे विलंब रही. इसी तरह गो-एयर की 5:45 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट खबर लिखे जाने तक उड़ान नहीं भर सकी.

इंडिगो की रायपुर जाने वाली फ्लाइट 3:30 घंटे विलंब रही, इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट जो कि सुबह 6:30 बजे लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना होती थी वह भी 10 बजे तक उड़ान नहीं भर सकी. वही इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E769 अभी तक उड़ान नहीं भर सकी. लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 8:40 बजे लखनऊ से दिल्ली जाता था, उसका समय बढ़ाकर 11:35 कर दिया गया. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-412 सुबह 8:50 पर दिल्ली जाती थी वह 11:20 पर उड़ान भर सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details