उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी, कुछ हुए बाहर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. वहीं कुछ को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा है.

jp nadda central team
जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी.

By

Published : Sep 26, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम शनिवार को घोषित हो गई. बीजेपी की इस केंद्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं पूर्ववर्ती राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह की टीम में शामिल रहे यूपी के कई चेहरों की छुट्टी कर दी गई है.

भाजपा की राष्ट्रीय टीम में उत्तर प्रदेश के जिन प्रमुख नेताओं को जगह मिली है, उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा का है. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं योगी मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे और फिर हटाए जाने वाले राजेश अग्रवाल को भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा यूपी से ही एक बार फिर अरुण सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री, शिव प्रकाश राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, कौशाम्बी से सांसद विनोद सोनकर को राष्ट्रीय मंत्री और बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. इसी तरह फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी व समाजवादी पार्टी से कुछ दिनों पहले भाजपा में आने वाले गौरव भाटिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह

अमित शाह की टीम में यूपी से शामिल रहे सत्यपाल मलिक, डॉ. दिनेश शर्मा, मुख्तार अब्बास नकवी, रामशंकर कठेरिया, अनिल जैन, दारा सिंह चौहान, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह को टीम में स्थान नहीं मिला है. इसका कारण यह है कि इनमें से डॉ. दिनेश शर्मा (डिप्टी सीएम), सिद्धार्थ नाथ सिंह, दारा सिंह चौहान व श्रीकांत शर्मा योगी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details