शाजहांपुर :बीजेपी को छोड़कर सपा में शामिल हुए तिलर विधानसभा सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा ने गुरुवार को नामांकन किया. तिलहर विधानसभा सीट से नामांकन करने के बाद सपा प्रत्याशी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनकी किसी भी बात की सुनवाई नहीं होती थी. इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ पकड़ा है.
कानपुर महानगर में कई बड़े नेताओं ने दाखिल किया पर्चा
नामांकन के दूसरे दिन कानपुर महानगर में कई बड़े नेताओं ने नामांकन किया. जिसमें कल्याणपुर विधानसभा से सतीश निगम, घाटमपुर विधानसभा से विधायक भगवती सागर, महाराजपुर विधानसभा से यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना, आर्य नगर विधानसभा से सुरेश अवस्थी, गोविंद नगर विधानसभा से बीजेपी से सुरेंद्र मैथानी व कल्याणपुर विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी मंत्री नीलिमा कटियार ने पर्चा दाखिल किया.
महोबा में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
महोबा जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. इसी बीच गुरुवार को महोबा में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. चरखारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बृजभूषण राजपूत व जिले की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चौधरी सागर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह बेरिकेटिंग के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.