उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : दिन भर प्रत्याशियों का लगा रहा तांता, कई दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा...

यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly elections) के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. आगामी चुनाव के लिए गुरुवार को प्रदेश भर में कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया, पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jan 27, 2022, 10:46 PM IST

दिन भर प्रत्याशियों का लगा रहा तांता, कई दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा
दिन भर प्रत्याशियों का लगा रहा तांता, कई दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा

शाजहांपुर :बीजेपी को छोड़कर सपा में शामिल हुए तिलर विधानसभा सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा ने गुरुवार को नामांकन किया. तिलहर विधानसभा सीट से नामांकन करने के बाद सपा प्रत्याशी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनकी किसी भी बात की सुनवाई नहीं होती थी. इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ पकड़ा है.

सपा प्रत्याशी रोशन लाल ने दाखिल किया पर्चा

कानपुर महानगर में कई बड़े नेताओं ने दाखिल किया पर्चा

नामांकन के दूसरे दिन कानपुर महानगर में कई बड़े नेताओं ने नामांकन किया. जिसमें कल्याणपुर विधानसभा से सतीश निगम, घाटमपुर विधानसभा से विधायक भगवती सागर, महाराजपुर विधानसभा से यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना, आर्य नगर विधानसभा से सुरेश अवस्थी, गोविंद नगर विधानसभा से बीजेपी से सुरेंद्र मैथानी व कल्याणपुर विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी मंत्री नीलिमा कटियार ने पर्चा दाखिल किया.

कई दिग्गजों ने दाखिल किया पर्चा

महोबा में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

महोबा जनपद में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. इसी बीच गुरुवार को महोबा में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. चरखारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बृजभूषण राजपूत व जिले की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चौधरी सागर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. जगह-जगह बेरिकेटिंग के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.

उन्नाव में तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

उन्नाव जिले में चौथे चरण की 23 फरवरी को मतदान होगा. इसी बीच आज 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें बीजेपी के सदर सीट से विधायक पंकज गुप्ता, पुरवा सीट से बीजेपी विधायक अनिल सिंह व 2 निर्दलीय प्रत्याशियोंन पर्चा दाखिल किया.

झांसी में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

गुरुवार को झांसी जिले की कई विधानसभा सीटों पर बीजेपी व सपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें झांसी, बबीना, गरौठा, मऊरानीपुर, विधानसभा सीट पर नामांकन करने वाले प्रत्याशी शामिल हैं. झांसी सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा, बबीना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा, सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव, मऊरानीपुर सीट से सपा प्रत्याशी तिलक अहिरवार, गरौठा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव और भाजपा प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस दौरान कलेक्टर परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे.

इसे पढ़ें- भाजपा छोड़ अपना दल में शामिल हो गईं डॉ. सुरभि, टिकट भी मिल गया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details