उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कें खस्ताहाल, लोग बेहाल - many areas roads conditions are very bad

राजधानी लखनऊ के आलमबाग, निशातगंज, पेपर मिल कॉलोनी और अलीगंज सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां की सड़कें खस्ताहाल हैं. इसको लेकर इन इलाकों में रहने वाले लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि सड़कों के खस्ताहाल होने के कारण आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है. वहीं नगर निमग की कार्य प्रणाली को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

राजधानी की सड़कें खस्ताहाल
राजधानी की सड़कें खस्ताहाल

By

Published : Nov 26, 2020, 8:10 PM IST

लखनऊ:स्मार्ट सिटी की तरफ अग्रसर हो रही राजधानी लखनऊ की सड़कें खस्ताहाल हो रही हैं, जिसके कारण आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वीआईपी सड़कों को छोड़ दें तो गली-मोहल्लों की सड़कें अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं.

राजधानी की सड़कें खस्ताहाल.

राजधानी लखनऊ के आलमबाग, निशातगंज, पेपर मिल कॉलोनी और अलीगंज सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां की सड़कें खस्ताहाल हैं. इन सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जहां स्थानीय लोगों में इसको लेकर गुस्सा है तो वहीं नगर निगम अपनी अलग सफाई दे रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार का कहना है कि नगर निगम वीआईपी इलाकों वाली सड़कें तो बनवा देता है, लेकिन गली-मोहल्ले की सड़कें नहीं बनाता है. कई बार शिकायत के बावजूद भी सड़कें नहीं बनाई गईं. पार्षद भी अपनी कॉलोनियों में ही सड़कें बनवाते हैं. यही नहीं सड़कों पर मेनहोल खुला है और सीवर भी बह रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी समस्या होती है. वहीं मोहित का कहना है कि सड़कों पर गिट्टी पड़ी है. इसके साथ ही मेनहोल खुले हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

क्या कहते हैं अधिकारी
राजधानी की सड़कों की दुर्दशा के बारे में अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी का कहना है कि नगर निगम की सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे हैं. नगर निगम लगातार इसका निरीक्षण भी कर रहा है. जहां सड़कें खराब हैं, उनका निर्माण कराया जाएगा. नगर निगम पहले नियोजित कॉलोनियों में काम करा रहा है और जो अनियोजित कॉलोनियां बसाई गई हैं, वहां कुछ दिक्कत है, लेकिन जल्द ही इसका भी समाधान करा दिया जाएगा.

बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के कई मोहल्लों व इलाकों में सड़कें खराब हैं, जिसकों लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं नगर निगम का कहना है कि लगातार सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जहां भी इस तरह की शिकायतें आ रही हैं, वहां पर उनका समाधान भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details