लखनऊ:स्मार्ट सिटी की तरफ अग्रसर हो रही राजधानी लखनऊ की सड़कें खस्ताहाल हो रही हैं, जिसके कारण आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वीआईपी सड़कों को छोड़ दें तो गली-मोहल्लों की सड़कें अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं.
राजधानी लखनऊ के आलमबाग, निशातगंज, पेपर मिल कॉलोनी और अलीगंज सहित कई ऐसे इलाके हैं, जहां की सड़कें खस्ताहाल हैं. इन सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जहां स्थानीय लोगों में इसको लेकर गुस्सा है तो वहीं नगर निगम अपनी अलग सफाई दे रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी प्रशांत कुमार का कहना है कि नगर निगम वीआईपी इलाकों वाली सड़कें तो बनवा देता है, लेकिन गली-मोहल्ले की सड़कें नहीं बनाता है. कई बार शिकायत के बावजूद भी सड़कें नहीं बनाई गईं. पार्षद भी अपनी कॉलोनियों में ही सड़कें बनवाते हैं. यही नहीं सड़कों पर मेनहोल खुला है और सीवर भी बह रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी समस्या होती है. वहीं मोहित का कहना है कि सड़कों पर गिट्टी पड़ी है. इसके साथ ही मेनहोल खुले हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है.