लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ में आयोजित मंथन का अमृत हासिल कर लिया है. अनुशासन, टीम मैनेजमेंट और सामूहिक प्रयास का लक्ष्य लेकर आई आई एम गई के लिए योगी सरकार ने विकास के लिए 5 प्राथमिक सेक्टर का चयन किया है. सेक्टर के लिए सरकार कार्य योजना तैयार करेगी और इसमें आईआईएम लखनऊ भी उसकी मदद करेगा.
आई आई एम के मुख्य सबक
- अपनी प्राथमिकताओं का करे निर्धारण.
- आवश्यक और अनिवार्य वस्तुओं, तथ्यों की करें पहचान.
- सफलता के लिए कार्य में अनुशासन जरूरी.
- सरकार का लक्ष्य हासिल करने के लिए टीमवर्क जरूरी.
- समूह के विकास की करें प्लानिंग.
- सफलता के लिए प्राथमिकता का दीर्घकालीन मध्य और अल्पकालीन प्लान जरूरी.
- जोखिम प्रबंधन की समय से पहचान जरूरी.
आईआईएम के प्रोग्राम से योगी की टीम का बढ़ा आत्मविश्वास
आईआईएम में लगातार तीन रविवार से योगी सरकार सुशासन का पाठ सीख रही थी. रविवार की शाम जब 3 सत्र का मंथन कार्यक्रम संपन्न हुआ, तो सीएम योगी ने कहा कि इस मंथन प्रोग्राम से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. दृष्टिकोण में बदलाव आया है और सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के 5 प्राथमिक सेक्टर का चयन किया है. इसके लिए जल्द ही कार्य योजना भी तैयार की जाएग. उन्होंने अपने सरकार के मंत्रियों को बताया इस कार्य योजना में आई आई एम लखनऊ भी उन्हें मदद करने के लिए तैयार है.