करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लड़ेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर करनाल विधासभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया मौजूद रहे.
वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा का आयोजन भी किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
नामांकन से पहले हुई जनसभा
नामांकन से पहले सीएम खट्टर ने रेलवे रोड अग्रवाल धर्मशाला में हवन यज्ञ किया. फिर सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जनता को संबोधित किया. बता दें कि आज ही करनाल सहित चारों विधानसभाओं में सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करेंगे.