लखनऊ: राजधानी के अवध शिल्पग्राम में आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें करीब 500 से अधिक महत्वपूर्ण आम की प्रजातियों के स्टाल लगाए गए हैं और आम उत्पादक आम की फसलों के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं. आम के शौकीनों की इस महोत्सव में भीड़ उमड़ रही है. यहां पहुंच रहे लोग अपनी पसंद के आम के बारे में जान समझ रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. इसके अलावा आम से बनने वाले अचार जैम आदि के बारे में भी लोग जानकारी ले रहे हैं.
किसानों को आम की फसलों अच्छे दाम, प्राकृतिक रूप से आम की फसल तैयार करने और जागरूक करने को लेकर यह आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां पर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से बड़े-बड़े आम के उत्पादक किसान आए हुए हैं. जहां उन्होंने अपने सैकड़ों प्रजातियों के आमों को प्रदर्शित किया है.
आम महोत्सव में आम की खुशबू भी लोगों का मन मोह रही है. रंग-बिरंगे आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आम के तमाम उत्पाद भी यहां पर बनाकर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. आम के अच्छे बागवान किसानों के स्टॉल लगाए गए हैं यहां पर सैकड़ों प्रजातियों के आम दिखते हैं. अचार से लेकर जैम, कुल्फी चाट भी है.
आम महोत्सव में रंग बिरंगे छोटे बड़े सैकड़ों तरह के आम स्टाल पर दिखेंगे. मुख्य रूप से दशहरी, हाथी झूल, आमीन खुर्द, नायाब, जाफरान, बॉम्बे एलो, मल्लिका, केसर रतौल, अल्फांसो टॉमी एटकिंस, सेंसेशन, रोमानी, सिंदूरी, चौसा लंगड़ा, मोहनभोग, तोतापुरी, खासुलखास, अरुणिमा सहित तमाम प्रजातियों के आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.