उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर आप आम खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं खुश, यहां मिलेंगे 500 से अधिक किस्म के आम - Mango species in Mango Festival

अगर आप आम खाने के शौकीन हैं तो राजधानी लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में जरूर जाएं. क्योंकि यहां पर 500 से अधिक आम की प्रजातियां उपलब्ध हैं.

लखनऊ  में आम महोत्सव.
लखनऊ में आम महोत्सव.

By

Published : Jul 5, 2022, 7:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी के अवध शिल्पग्राम में आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें करीब 500 से अधिक महत्वपूर्ण आम की प्रजातियों के स्टाल लगाए गए हैं और आम उत्पादक आम की फसलों के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं. आम के शौकीनों की इस महोत्सव में भीड़ उमड़ रही है. यहां पहुंच रहे लोग अपनी पसंद के आम के बारे में जान समझ रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. इसके अलावा आम से बनने वाले अचार जैम आदि के बारे में भी लोग जानकारी ले रहे हैं.

लखनऊ में आम महोत्सव.

किसानों को आम की फसलों अच्छे दाम, प्राकृतिक रूप से आम की फसल तैयार करने और जागरूक करने को लेकर यह आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां पर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से बड़े-बड़े आम के उत्पादक किसान आए हुए हैं. जहां उन्होंने अपने सैकड़ों प्रजातियों के आमों को प्रदर्शित किया है.
आम महोत्सव में आम की खुशबू भी लोगों का मन मोह रही है. रंग-बिरंगे आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आम के तमाम उत्पाद भी यहां पर बनाकर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. आम के अच्छे बागवान किसानों के स्टॉल लगाए गए हैं यहां पर सैकड़ों प्रजातियों के आम दिखते हैं. अचार से लेकर जैम, कुल्फी चाट भी है.

आम महोत्सव में रंग बिरंगे छोटे बड़े सैकड़ों तरह के आम स्टाल पर दिखेंगे. मुख्य रूप से दशहरी, हाथी झूल, आमीन खुर्द, नायाब, जाफरान, बॉम्बे एलो, मल्लिका, केसर रतौल, अल्फांसो टॉमी एटकिंस, सेंसेशन, रोमानी, सिंदूरी, चौसा लंगड़ा, मोहनभोग, तोतापुरी, खासुलखास, अरुणिमा सहित तमाम प्रजातियों के आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.

आम उत्पादक किसान एससी शुक्ला ने कहा कि 'मुझे आम की अच्छी अच्छी प्रजातियों के आम तैयार करने और देश को देश में उन्हें बेचने को लेकर कई पुरस्कार भी मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेरे आम की तारीफ की है. सरकार की तरफ से यह आम महोत्सव का आयोजन काफी सराहनीय प्रयास है. आम किसानों को सरकार के स्तर पर और बढ़ावा देना चाहिए हमारे यहां 500 से अधिक प्रजातियों के आम तैयार होते हैं.'


इसे भी पढ़ें-यूपी मैंगो फेस्टिवल में सीएम योगी बोले, कई विटामिन वाला आम पूर्ण आहार है, किसान सम्मानित

आम उत्पादक किसान उपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से आम महोत्सव का आयोजन कराया गया है. हम करीब 400 से अधिक प्रजातियों के नाम तैयार करते हैं. मोदी मैंगो प्रजाति काम भी तैयार होता है. इसके अलावा अन्य कई रंग बिरंगी प्रजातियों के खुशबूदार आम तैयार करते हैं. देश विदेश में हम आम भेजते हैं. सरकार आम किसानों को और बढ़ावा दे, यह हमारी मांग है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details