उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः लॉकडाउन के कारण आम उत्पादकों को नुकसान - यूपी लॉकडाउन खबर

लॉकडाउन के चलते आम की बिक्री नहीं हो रही है, जिससे आम की खेती करने वाले उत्पादकों को काफी नुकसान हो रहा है.

etv bharat
अच्छी फसल होने के बावजूद आम के किसानों को हो रहा नुकसान

By

Published : Apr 30, 2020, 5:33 AM IST

लखनऊःकोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में सभी परेशान है. ऐसे में आम उत्पादकों और व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते कच्चा आम मार्केट तक नहीं जा पा रहा है.

अच्छी फसल होने के बावजूद आम के किसानों को हो रहा नुकसान

अच्छी हुई आम की पैदावार

तहजीब और नजाकत का शहर लखनऊ किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इसे देश और दुनिया में जायके के लिए भी जाना जाता है. वहीं इस जायके में फलों के राजा आम ने भी अपना एक "खास" स्थान बना रखा है. हर साल की तुलना में इस साल आम की पैदावार काफी अच्छी हुई है, लेकिन इस लॉकडाउन में आम बाजार तक नहीं जा पा रहा है. साल भर किसानों ने दिन रात मेहनत कर आम के मौसम का इंतजार किया लेकिन इस लॉकडाउन का कारण सारी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है. किसानों का कहना है कि अब तो आम के बाग में आने का भी मन नहीं होता है.

ईटीवी भारत ने जाना आम उत्पादकों का दर्द

ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के अंतर्गत आने वाले आम के किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने बताया कि इस साल आम की पैदावार हर साल से काफी अच्छी हुई है. लॉकडाउन के पहले व्यापारियों का आना-जाना शुरू हो गया था, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद से कोई भी व्यापारी नहीं आ रहा है. इसके अलावा जो कच्चे आम तेज हवाओं की वजह से गिर जाते थे, उन्हें भी बाजारों में बेच दिया जाता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते कच्चे आमों का कोई खरीददार नहीं मिल रहा है, जिससे मेहनत मजदूरी का खर्चा निकाल पाना भी मुश्किल हो रहा है. राजधानी का मलिहाबाद आम की सबसे बड़ी बेल्ट है यहां तरह-तरह की नस्ल के आम की पैदावार की जाती है.

इसे पढ़ें- कोरोना वायरस: क्यों जरूरी है 'फेस मास्क' पहनना? आप भी जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details