उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हुई बारिश से आम उत्पादकों के चेहरे खिले

यूपी के लखनऊ में बीते मंगलवार को बारिश हुई. ये बारिश आम के बागों के लिए काफी लाभदायक रही. पट्टी क्षेत्र के अधिकतर बागों में पानी न लग पाने के कारण आम की तैयार हो रही फसल प्रभावित हो रही थी. समय पर हुई वर्षा होने के बाद आम उत्पादकों की परेशानी दूर हो गई है.

By

Published : May 6, 2020, 6:32 PM IST

लखनऊ समाचार.
बारिश से आम की फसल नहीं हुई प्रभावित.

लखनऊ: राजाधानी में फलपट्टी क्षेत्र के बागवानों के लिए बीते मंगलवार को हुई बारिश काफी लाभप्रद सिद्ध हुई. पट्टी क्षेत्र के अधिकतर बागों में पानी न लग पाने के कारण आम की तैयार फसल पर बुरा असर पड़र रहा था. समय पर हुई वर्षा से आम बागवानों की परेशानी दूर हो गई है.

फलपट्टी क्षेत्र के बागवानों के मुताबिक यह बारिश आम की फसल के लिए सोना साबित हुई है. इस समय आम की फसल को पानी की बहुत जरूरत है. कुछ बागों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. ऐसे आम बागवानों के लिए यह बारिश जीवनदायिनी साबित होगी. बागवानों ने बताया कि इस बारिश से आम के पेड़ों की पूरी तरह से धुलाई होगी. अब बागों में नमी भी बरकरार रहेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details