लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर-18 में कुछ दबंगों ने उधार सिगरेट न देने पर एक गुमटी में आग लगा दी. दुकानदार को लात-घूसों से मारा-पीटा भी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दबंगों की तलाश कर रही है.
मोहनलालगंज के दहियर गांव निवासी रामसागर ने पीजीआई पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसने वृदावंन कॉलोनी के सेक्टर-18 में पान मसाले की गुमटी खोल रखी है. गुरुवार की सुबह दबंग किस्म के जतन वर्मा निवासी आश्रय कॉलोनी, पीजीआई अपने तीन चार साथियों के साथ आये.