उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पैसे लेने गए युवक पर लोहे की रॉड से हमला - अपराध की खबरें

राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में पैसे के विवाद का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को लोहे की रॉड से हमला करके घायल कर दिया गया. मामला पैसे के लेन-देन का बताया जा रहा है.

etv bharat
थाना गुडंबा लखनऊ.

By

Published : Oct 4, 2020, 7:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना गुडंबा नगर क्षेत्र में पैसे को लेकर विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के मैकाले कॉलेज के पास साईं विहार में रहने वाले एक युवक अजय ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले अनिल सिंह नामक व्यक्ति को छह हजार रुपये उधार दिए थे. उस समय उसकी माली हालत ठीक नहीं थी. इसके चलते उसने कई बार आग्रह किया कि कुछ पैसे यदि हमको मिल जाते तो हमारे घर का खर्च इस समय चल जाता. इसके बाद मैंने उसे उसकी मदद के रूप में छह हजार रुपये दे दिए. उसने कहा कि जल्द ही मैं पैसे वापस कर दूंगा, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसने पैसे वापस नहीं किए.

अजय ने आरोप लगाया कि कई बार मांगने के बावजूद अनिल पैसा लौटाने का नाम नहीं ले रहा था. अनिल ने एक अक्टूबर को पैसे वापस करने की बात कही थी, लेकिन बड़ी बात यह है आज अनिल सिंह ने अजय को पैसे लेने के लिए घर बुलाया. अजय अवस्थी ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह अनिल सिंह के कमरे पर पहुंचा, उसने लोहे की पाइप से मेरे सिर पर वार कर दिया. इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी. आनन-फानन में थाना गुडंबा क्षेत्र की पुलिस दोनों को थाने लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने घायल अजय अवस्थी को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया.

थाना गुडंबा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में जांच की जा रही है कि आखिर क्या मामला है. किन कारणों की वजह से अजय के सिर पर अनिल ने वार किया. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details