लखनऊ :राजधानी लखनऊ में आए दिन राहगीर चाइनीज मांझे का शिकार हो रहे हैं. लखनऊ के आलमनगर में शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. मांझे से युवक के गर्दन और चेहरे पर बड़ा जख्म हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया.
राजधानी लखनऊ में चाइनीज मांझे से पतंगबाजी का शौक लोगों के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है. शुक्रवार को आलमनगर पुल पर महेंद्र कुमार चौधरी नाम का युवक मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया. गौरतलब है कि चाइनीज मांझा की बिक्री प्रतिबंधित है, उसके बाद भी इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. पतंगबाजी में इसका इस्तेमाल खूब किया जा रहा है. लेकिन इस मांझे की चपेट में आकर राष्ट्रीय एकता संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार चौधरी का जबड़ा बुरी तरह से कट गया. जिन्हें इलाज के तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पतंग की मांझा बना जान की आफत, युवक का कटा चेहरा
राजधानी लखनऊ में आए दिन राहगीर चाइनीज मांझे का शिकार हो रहे हैं. लखनऊ के आलमनगर में शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. मांझे से युवक के गर्दन और चेहरे पर बड़ा जख्म हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया.
मांझा एवं तार से लखनऊ समेत कई जिलों में लोग इसके शिकार हो चुके हैं. जबकि इसके बिक्री पर रोक के लिए हाईकोर्ट ने सख्त आदेश दे रखा है. उसके बावजूद भी राजधानी में इसकी बिक्री की जा रही है. महेन्द्र के मुताबिक, मांझा का अटैक पहले गले पर हुआ लेकिन किसी तहर से उन्होंने अपने आप को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक मांझे ने उनका जबड़ा बुरी तरह काट दिया, जिससे उनके जबड़े से रक्त स्राव होने लगा. बताते चलें कि मांझे के प्रयोग पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद राजधानी में कोई न कोई पंतगबाज के माझे का शिकार हो रहा है. वहीं पुलिस भी इस मामले पर शिथिलता बरत रही है.