सुंदरनगर:उपमंडल सुंदरनगर के एक व्यक्ति को एक लड़की ने पहले व्हाट्सएप (WhatsApp) पर वीडियो कॉल की और फिर उसे उकसा कर नग्न अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड कर ली और फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसे देने की मांग करने लगी. वहीं, वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी जा रही है. वहीं, व्यक्ति ने मामले में बीएसएल पुलिस थाना को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल. व्यक्ति के अनुसार उससे मैसेंजर (Messenger) पर एक लड़की ने पहले चैट की और उसको प्यार के झांसे में लेकर व्हाट्सएप नंबर लिया और फिर वीडियो कॉल की, जैसे ही युवक ने वीडियो कॉल उठाई तो दूसरी तरफ लड़की नग्न अवस्था में बैठ कर युवक से प्यार भरी बातें करने लगी और लड़की ने उसे उत्तेजित करना शुरू कर दिया.
व्यक्ति बहकावे में आकर गलत हरकतें करने लग गया
व्यक्ति नग्न अवस्था में लड़की को देखकर उसके बहकावे में आकर गलत हरकतें करने लग गया. इस बात से अंजान कि लड़की इन सारी हरकतों की वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) अपने फोन पर कर रही थी. जैसे ही फोन कटा तो उसका वीडियो व्हाट्सएप पर उसके पास पहुंच गया. जिसे देखकर व्यक्ति के होश उड़ गए.
वीडियो को वायरल करने से रोकना चाहते हो तो उसकी लाखों में कीमत चुकाओ
इसके उपरांत उसे फोन आने लगे कि अगर वीडियो (Video) को वायरल करने से रोकना चाहते हो तो उसकी लाखों में कीमत चुकाओ. बता दें कि बीते दिनों मंडी के ही एक शख्स के साथ भी यह घटना घट चुकी है. शख्स को न्यूड वीडियो के माध्यम से उकसा कर पहले उसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया और फिर उससे पैसे की मांग की गई, लेकिन मंडी के शख्स ने भी हिम्मत दिखाकर लड़की को धमका दिया था. जिससे उसके न लड़की ने फोन किए और न ही मैसेज भेजे.
ऐसी लड़कियों के झांसे में न आएं
मीडिया को बताई आपबीती में व्यक्ति ने बताया कि मीडिया में आने का उसका मकसद यही है कि बाकी लोग ऐसी लड़कियों के झांसे में न आएं. उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त के साथ ही ऐसी ही हरकत हुई थी और उसकी वजह से वह आज तक सदमे में है. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में ऐसे कुछ मामले पुलिस के ध्यान में भी आए हैं. उन्होंने भी लोगों से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका है, जिससे लोगों को बचने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल