उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सतना जिले में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल - सतना में भीषण सड़क हादसा

सतना जिले के नागौद के गेरुआ मोड़ पर भीषण सड़क हादसा में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सतना में सड़क हादसा.
सतना में सड़क हादसा.

By

Published : Nov 9, 2020, 11:28 AM IST

सतना:नागौद के गेरुआ मोड़ पर भीषण सड़क हादसा में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया हैं. बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार सवार लोग परिवारिक शोक का कार्यक्रम अटेंड कर रीवा जा रहे थे.

सतना में सड़क हादसा.

जानकारी के मुताबिक, घायल में जो पांच लोग शामिल है उनमे तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है. जिनका इलाज जारी है.

भीषण सड़क हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details