लखनऊ :कैसरबाग से बर्लिंग्टन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क सुबह अचानक एक जगह धंस गई. सड़क पर करीब 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया. सड़क के धंस जाने से एक बार फिर गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सड़क देखने के बाद यहां आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है. इससे पहले लखनऊ में विकास नगर के मुख्य मार्ग की सड़क भी इसी तरह से धंस चुकी है. करीब एक महीने बाद भी इस सड़क पर आवागमन सुलभ नहीं हुआ है.
सुबह करीब 10:30 बजे जब यातायात बहुत कम था, तब अचानक तेज धमाके के साथ यह सड़क जमीन के अंदर धंस गई. इसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल भी बना रहा. यातायात कम होने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ देर में इस बात की जानकारी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद में मरम्मत को लेकर यह टीम पहुंच गई. इस बारे में अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. खबर लिखे जाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी थी और आवागमन प्रभावित था.