लखनऊ: राजधानी के बहुचर्चित हत्याकांड अलकनंदा अपार्टमेंट हत्याकांड में मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी के जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले अर्पण शुक्ला की लोकेशन बेंगलुरु मिली थी, जहां पर पुलिस ने एक टीम ही भेजी थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर अर्पण ने लखीमपुर खीरी में सरेंडर कर दिया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
राजधानी के गोमती नगर स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशांत सिंह की हत्या को अंजाम देने के लिए 10 युवक शामिल थे, जिनमें से पांच युवकों ने योजना बनाई थी, वहीं पांच ने हत्या को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी अर्पण की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थी. अलकनंदा अपार्टमेंट में हुई प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां की गई हैं तो वहीं मुख्य आरोपी अर्पण ने लखीमपुर खीरी जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. घटना के बाद जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां की गई हैं. आगे कई अन्य गिरफ्तारियां भी की जाएंगी. अधिकारियों का कहना है कि सभी युवकों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.