उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ढूंढती रह गई, मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

राजधानी लखनऊ में बहुचर्चित अलकनंदा अपार्टमेंट हत्याकांड में मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला ने लखीमपुर खीरी के जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

etv bharat
अलकनंदा अपार्टमेंट हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण किया.

By

Published : Feb 26, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 10:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बहुचर्चित हत्याकांड अलकनंदा अपार्टमेंट हत्याकांड में मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी के जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले अर्पण शुक्ला की लोकेशन बेंगलुरु मिली थी, जहां पर पुलिस ने एक टीम ही भेजी थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर अर्पण ने लखीमपुर खीरी में सरेंडर कर दिया.

तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के गोमती नगर स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशांत सिंह की हत्या को अंजाम देने के लिए 10 युवक शामिल थे, जिनमें से पांच युवकों ने योजना बनाई थी, वहीं पांच ने हत्या को अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी अर्पण की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थी. अलकनंदा अपार्टमेंट में हुई प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां की गई हैं तो वहीं मुख्य आरोपी अर्पण ने लखीमपुर खीरी जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. घटना के बाद जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां की गई हैं. आगे कई अन्य गिरफ्तारियां भी की जाएंगी. अधिकारियों का कहना है कि सभी युवकों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने हत्या में शामिल एक और आरोपी तरुण सिंह को गिरफ्तार किया है. तरुण सिंह जौनपुर का रहने वाला है और लखनऊ में बीबीडी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से तरुण सिंह की पहचान हुई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. इससे पहले शनिवार को पुलिस ने अभिषेक नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या को अंजाम देने में अभिषेक भी शामिल था. वहीं घटना के 2 दिन बाद पुलिस ने अमन बहादुर को गिरफ्तार किया था.

क्या था पूरा मामला

लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार को प्रशांत सिंह नाम के एक युवक की कुछ युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद प्रशांत सिंह के दोस्त आलोक यादव की तहरीर पर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में अर्पण शुक्ला को आरोपी बनाया गया था. वहीं कई अन्य युवकों को अज्ञात में दिखाया गया था. एफआईआर के बाद गोमती नगर थाना पुलिस ने अमन सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अमन सिंह का इस घटना के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details