उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के विभिन्न स्थानों पर आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी के बारे में चर्चा की गई. वहीं अच्छा प्रदर्शन करने वाली कई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

etv bharat
महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित.

By

Published : Mar 9, 2020, 1:05 AM IST

महिलाओं ने बखूबी संभाली स्टेशन की जिम्मेदारी

कानपुरःमहिला दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी महिला रेलवे स्टेशन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उत्तर मध्य रेलवे का यह दूसरा महिला रेलवे स्टेशन है. स्टेशन पर स्काउट्स और एनसीसी कैडेट्स ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन की कमान महिलाओं के हाथ में सौंप दी गई थी. वहीं 2 साल के कार्यकाल में महिलाओं ने बखूबी रेलवे स्टेशन को संचालित कर मिसाल कायम की. महिलाओं के हाथों में कमान आने के बाद गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन की सूरत ही बदल गई. स्टेशन पर कार्यरत महिलाओं ने अपने काम को बखूबी किया, जिसको लेकर आज महिला दिवस के मौके पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सीटीएस ने स्टेशन मास्टर नेहा मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कानपुर.महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित.

सम्मान पाकर महिलाओं के खिले चेहरे, जिला जज ने कहा मर्यादा में रहकर बंधन से निकलना होगा

एटाः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के जनेश्वर मिश्र सभागार में जिला प्रशासन द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला न्यायाधीश रेणू अग्रवाल ने अपने प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान पाने वाली सभी महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. इस अवसर पर भारोत्तोलन खेल में राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकीं प्रतिभा सावंत को भी सम्मानित किया गया. प्रतिभा सावंत ने इस दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति पहले से बहुत अच्छी हुई है और आने वाले समय में स्थिति और अच्छी होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में जिले के डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे.

एटा.महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित.

पूरे वर्ष मिले महिलाओं को सम्मान: हिना देसाई

आजमगढ़ः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस लाइन सभागार में महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सराहनीय काम करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि जिले की 20 महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है. इनको ट्रेनिंग के साथ-साथ महिला के अधिकार और कर्तव्य व उनके सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम में गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूर्व सचिव और महिला सशक्तिकरण के लिए लड़ाई लड़ने वाली हिना देसाई भी मौजूद रहीं.

आजमगढ़.महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित.

यह भी पढ़ेंः-महिला दिवस विशेष: इस ट्रेन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभाल रही महिलाएं

हिना देसाई ने 109वें महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आज समाज में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने पुरुष समाज से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आज जनपद सहित प्रदेश और देश में महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है यह जज्बा पूरे वर्ष बना रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details