महिलाओं ने बखूबी संभाली स्टेशन की जिम्मेदारी
कानपुरःमहिला दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी महिला रेलवे स्टेशन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उत्तर मध्य रेलवे का यह दूसरा महिला रेलवे स्टेशन है. स्टेशन पर स्काउट्स और एनसीसी कैडेट्स ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन की कमान महिलाओं के हाथ में सौंप दी गई थी. वहीं 2 साल के कार्यकाल में महिलाओं ने बखूबी रेलवे स्टेशन को संचालित कर मिसाल कायम की. महिलाओं के हाथों में कमान आने के बाद गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन की सूरत ही बदल गई. स्टेशन पर कार्यरत महिलाओं ने अपने काम को बखूबी किया, जिसको लेकर आज महिला दिवस के मौके पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सीटीएस ने स्टेशन मास्टर नेहा मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सम्मान पाकर महिलाओं के खिले चेहरे, जिला जज ने कहा मर्यादा में रहकर बंधन से निकलना होगा
एटाः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के जनेश्वर मिश्र सभागार में जिला प्रशासन द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला न्यायाधीश रेणू अग्रवाल ने अपने प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं और बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान पाने वाली सभी महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. इस अवसर पर भारोत्तोलन खेल में राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकीं प्रतिभा सावंत को भी सम्मानित किया गया. प्रतिभा सावंत ने इस दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति पहले से बहुत अच्छी हुई है और आने वाले समय में स्थिति और अच्छी होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में जिले के डीएम और एसएसपी भी मौजूद रहे.