उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Result: माही को इंटर में मिले 94.8% अंक, जानिए राजधानी के होनहारों का प्रदर्शन

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे शनिवार को जारी किए गए. एलपीएस बी ब्लॉक राजाजीपुरम की छात्रा माही पटेल ने 12वीं में 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं हाईस्कूल में इसी स्कूल की छात्रा अंशिका त्रिपाठी को 95.5 प्रतिशत अंक मिले. छात्र-छात्राओं का कहना है कि अगर बोर्ड परीक्षा होती तो उनके प्रतिशत और अच्छे होते.

UP Board Result 2021
UP Board Result 2021

By

Published : Jul 31, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे शनिवार को जारी किए गए. एलपीएस बी ब्लॉक राजाजीपुरम की छात्रा माही पटेल ने 12वीं की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं हाईस्कूल में इसी स्कूल की अंशिका त्रिपाठी को 95.5 प्रतिशत अंक मिले हैं. इस बार राजधानी के होनहारों को अंक तो खूब मिले हैं, लेकिन मेरिट होल्डर को थोड़ी मायूसी का सामना करना पड़ा. पिछले साल जहां 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वालों की लाइन लगी हुई थी, वहीं इस बार यह संख्या घटी है. इसको लेकर मेरिट होल्डर में थोड़ी नाराजगी रही.

1.06 लाख छात्र-छात्राओं ने कराया था पंजीकरण
राजधानी लखनऊ में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 784 है. यहां से वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए करीब 1.06 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराए थे. हाईस्कूल में यह संख्या करीब 55,000 और इंटरमीडिएट में 50,985 थी. पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार नतीजे काफी बेहतर रहे हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पास प्रतिशत में भारी इजाफा देखने को मिला है.

इन होनहारों ने बढ़ाया शहर का मान

  • लखनऊ में एलपीएस स्कूल के इंटर की छात्रा माही पटेल को 94.8 प्रतिशत अंक मिले हैं.
  • एलपीएस की इंटर छात्रा सुप्रिया शर्मा को 94.6, छात्र प्रभात मिश्रा को 93.1 प्रतिशत अंक मिले हैं.
  • हाईस्कूल में एलपीस की ही छात्रा अंशिका त्रिपाठी को 95.5 प्रतिशत अंक मिले हैं.
  • एसकेडी एकेडमी में हाईस्कूल की छात्रा आयुषी को 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

शहर के स्कूलों का रहा शानदार प्रदर्शन
एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि स्कूल की 10वीं कक्षा में आयुषी ने 92.7 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में प्रियांशी शुक्ला ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. लखनऊ पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा माही पटेल ने 94.80%, जागृति सिंह ने 92.40%, तनुश्री ने 90.80% अंक प्राप्त किए हैं. 10वीं में अनुष्का त्रिपाठी ने 95.5%, सुप्रिया शर्मा ने 94.67%, प्रभात को 93.17% अंक मिले हैं. एसवी इण्टर कॉलेज कृष्णानगर में हाईस्कूल में स्नेहा कुमारी 87.5 %, हर्षिता सिंह 87.5 % और सुकेतमान सिंह 87.5 % अंक प्राप्त किए. इंटरमीडीएट में सलोनी यादव 83.2%, आंचल कुमारी 80%, भेदराज साहू 79.6%, कार्तिक शर्मा 79.4% और प्रमी पाण्डेय 79.2 % ने अंक प्राप्त किए.

क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज लखनऊ (Creative Convent College Lucknow) के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. स्कूल से 10वीं कक्षा में 42 और 12वीं कक्षा में 37 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया गया था. नतीजों में सभी को सफलता हासिल हुई है. स्कूल के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि हाईस्कूल में रूपेश कुमार ने 85.5 प्रतिशत अंक, आदित्य चौधरी ने 85% अंक, आर्यन द्विवेदी ने 83.33% अंक, महिमा राजपूत ने 82.16% अंक हासिल किए हैं. इंटरमीडिएट में अंजलि ने 83.60% अंक हासिल किए हैं. मोहम्मद चांद को 83.20% अंक, अक्षत मौर्य को 78.60% अंक मिले हैं.

इसे भी पढ़ें:-होनहार दिव्यांग ने पैरों से लिखी सफलता की इबारत, इंटर में पाए 70% अंक

अवध कॉलिजिएट में इंटरमीडिएट के राहुल त्रिपाठी ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रहे. विद्यालय में कुल 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. सभी 100 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इंटर में 15 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए. 45 विद्यार्थियों ने 75% अंक प्राप्त किए. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. द्वितीय स्थान पर अंशीका तिवारी 84.6% अंक हासिल किए व तृतीय स्थान पर निसार खान 83.4% पर रहे. इसी क्रम में हाईस्कूल में 94 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी 94 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के अमन वर्मा ने 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 85% से ऊपर 7 विद्यार्थी व 80% से ऊपर 13 विद्यार्थी उतीर्ण हुए. द्वितीय स्थान पर 89.5% अंक अंकित कुमार आनद ने प्राप्त किए.

मेधावी बोले, करनी है देश की सेवा
94.8 प्रतिशत अंक पाने वाली छात्रा माही पटेल कहती हैं कि आईएएस बनकर देश की सेवा करना उनके जीवन का लक्ष्य है. पिता सुधीर कुमार और मां मंजू लता देवी शिक्षक हैं. माही कहती हैं कि उन्होंने ही आगे बढ़ने की राह दिखाई. माही की मानें तो परीक्षा होती तो ज्यादा बेहतर था. वह खाली समय में पेंटिंग करना पसंद करती हैं. एलपीएस बी ब्लॉक राजाजीपुरम की छात्रा जागृति कहती हैं कि पढ़ाई के बाद समय मिलने पर बैडमिंटन खेलना पसंद है. कोरोना महामारी के चलते परीक्षा हो नहीं पाई. परीक्षा हुई होती तो परिणाम और बेहतर आता. पढ़ने वाले बच्चों का परीक्षा न होने से नुकसान हुआ है. पूरे साल यही सोच कर पढ़ाई की थी कि परीक्षा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details