लखनऊ:महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर राजधानी लखनऊ के मंदिरों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शिवभक्त इस पावन अवसर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे और सुगंधित फूलों से उनका श्रंगार किया जाएगा.
मंदिरों के बाहर परिवार संग फूल बेचने पहुंचे माली. इस अवसर पर भक्तों को फूलों की कमी न हो, इसके लिए फूल माली का परिवार मंदिरों के बाहर दुकानें लगा चुका है. साथ ही यह परिवार रात भर मंदिरों के बाहर बैठकर फूलों की रखवाली करेगा और सुबह होते ही भक्तों को फूल बेचे जाएंगे.
महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले ही मंदिरों के बाहर फूल मालियों ने भांग-धतूरा, बेल-पत्र, देशी गुलाब, रात की रानी और रजनीगंधा जैसे कई सुगन्धित फूलों की दुकानें लगाई हैं. इस बड़े पर्व पर फूल बेचने वालों का परिवार भी उनका साथ देने के लिए पहुंचा है. यह लोग रातभर जागकर फूलों पर पानी का छिड़काव करेंगे, ताकि फूलों की ताजगी बनी रही.
इसे भी पढ़ें:मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास