लखनऊ: योगी सरकार यूपी के मदरसों को लेकर अपना किया गया वादा पूरा करने जा रही है. यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब उन मदरसे के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने मदरसे की परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाकर टॉप किया था. ऐसे छात्रों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार टेबलेट और धन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी. सोमवार को MELA एप की लांचिंग के साथ मदरसे के मेधावियों को सम्मनित किया जाएगा.
यूपी बोर्ड की तर्ज पर आज सम्मानित होंगे मदरसे के टॉपर्स
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से लखनऊ में सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं वक्फ मंत्री धर्मपाल सिंह और मंत्री दानिश आजाद अंसारी यूपी के 49 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे.
इसे भी पढ़े-मदरसों के बच्चों के लिए बनाया गया MELA ऐप, जानिये कब होगा लांच?
उत्तरप्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने बताया कि मेधावी छात्रों को एक-एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र के साथ उनके खाते में सीधे एक लाख रुपये की धनराशि भेजी जाएगी. यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में आज दोपहर होगा. इस मौके पर यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद और अल्पसंखयक कल्याण विभाग के अलाधिकरी भी मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप