उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अज्ञात हमलावरों ने की मारपीट - यूपी न्यूज

अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की. वहीं कुलपति ने आशियाना थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

कुलपति के साथ हुई मारपीट

By

Published : Feb 12, 2019, 11:20 AM IST


लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर इनएमपी वर्मा पर सोमवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. सोमवार की रात कुलपति कार्यालय से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच कुछ बाइक सवार लोगों ने उनपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस घटना में कुलपति को गंभीर चोटें भी आई हैं. कुलपति ने आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है.

अज्ञात लोगों ने कुलपति के साथ की मारपीट.

विश्वविद्यालय के कुलपति सोमवार की रात परिसर से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया था. कुलपति कुछ समझ पाते इससे पहले हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडे से वार किया. कुलपति किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे.


दरअसल अंबेडकर विश्वविद्यालय की यह पहली घटना नहीं है. कुछ माह पहले भी एक शिक्षक के साथ कुछ छात्रों ने मारपीट की थी. अंबेडकर विश्वविद्यालय में ऐसी घटनाएं अब आम हो गई हैं. कुछ इसी तरह से राम मंदिर को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रांगण में एक बार आंदोलन हुआ था, जिससे विश्वविद्यालय का माहौल काफी खराब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details