उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय कराएगा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं - सेमेस्टर परीक्षाएं

कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन की घोषणा होने की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रोक दी गई थीं. वहीं अब एक बार फिर विश्वविद्यालय की ओर से गठित कमेठी ने दोबारा परीक्षाएं शुरू कराने का निर्णय लिया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 23, 2020, 1:36 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की और अन्य सेमेस्टर की परीक्षा को संपन्न कराए जाने की कवायद अब शुरू की जा रही है. अंतिम वर्ष के सेमेस्टर की छात्रों की परीक्षा कराए जाने और अन्य कक्षाओं में छात्रों को प्रमोट किए जाने के लिए कुलपति विश्वविद्यालय की ओर से गठित कमेटी की बैठक की गई. इसमें परीक्षाएं कराए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.

वहीं कमेटी के सदस्यों ने कला, वाणिज्य, विज्ञान, विधि एवं ललित कला संकाय की स्नातक वार्षिक एवं कला स्नातक ऑनर्स एवं वाणिज्य स्नातक ऑनर्स एवं परास्नातक अंतिम सेमेस्टर के अन्य परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की. इसमें परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया और निर्णयों में बनाए गए पैटर्न की नियमावली विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई.

बीकॉम की फाइनल ईयर की परीक्षा
बीकॉम में अब 100 प्रश्नों की जगह स्टूडेंट को हर एक प्रश्न पत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और परीक्षा करने के लिए स्टूडेंट्स को 120 मिनट दिए जाएंगे. इसके साथ बैक पेपर एक्जेम्टेड और इंप्रूवमेंट की भी परीक्षा भी एमसीक्यू प्रणाली में कराई जाएगी. बीकॉम ऑनर्स यूजी फाइनल सेमेस्टर और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में स्टूडेंट्स को 70 की जगह अब 35 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न 22 अंकों के होंगे और परीक्षा 60 मिनट की होगी.

कला संकाय फाइनल ईयर की परीक्षा
इसमें स्टूडेंट्स को 50 की जगह 25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे. परीक्षा 120 मिनट की होगी. कला संकाय फाइनल ईयर की परीक्षा में स्टूडेंट्स को 50 की जगह 25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न 22 अंकों के होंगे और परीक्षा 120 मिनट की होगी. कला संकाय यूजी फाइनल सेमेस्टर और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में स्टूडेंट्स को 70 की जगह अब 35 प्रश्न के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न 22 अंकों के होंगे और परीक्षा 60 मिनट की होगी.

विज्ञान संकाय फाइनल ईयर की परीक्षा
इसमें स्टूडेंट्स को अब 50 की जगह 25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और समय 120 मिनट देना होगा. सभी प्रश्नों में प्रश्न तीन-तीन अंक के होंगे. विज्ञान संकाय पीजी फाइनल ईयर सेमेस्टर परीक्षा में स्टूडेंट्स को 70 की जगह 35 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न 22 अंकों के होंगे और परीक्षा 60 मिनट के होगी.

विधि संकाय 3 वर्षीय और 5 वर्षीय पाठ्यक्रम का अंतिम सेमेस्टर
5 वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट को 100 पर बहुविकल्पीय प्रश्नों में से 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. इसके साथ ही सातवां प्रश्न पत्र, जिसमें अब 50 की जगह 25 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न 2 अंकों के होंगे और अभी परीक्षा 60 मिनट की होगी. 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अब 100 की जगह 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. हर प्रश्न दो अंकों का होगा और परीक्षा 60 मिनट की होगी.

ललित कला संकाय यूजी की फाइनल ईयर की परीक्षा
इसमें 100 अंकों के स्थान पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न दो अंक के होंगे और परीक्षा 1 घंटे की होगी. यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा में 70 के स्थान पर 35 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. बाकी 30 अंक इंटरनल परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे. सभी प्रश्न दो अंक के होंगे और परीक्षा 1 घंटे की होगी.

प्रैक्टिकल परीक्षा
इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं में 50 अंक इंटरनल परीक्षा के आधार पर और 50 क्लास वर्क के एक्सटर्नल परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे. विश्वविद्यालय की पूर्व में स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च 2020 को प्रारंभ हो चुकी थीं, परंतु लॉकडाउन के चलते एक प्रश्न के परीक्षा संपन्न कराई जा सकी थी. परीक्षा प्रणाली गुणात्मक थी, इसलिए 16 मार्च 2020 की परीक्षा स्टडीज संपूर्ण परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली के अंतर्गत संपन्न कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details