लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के यूजी कोर्सो में दाखिले की होड़ शुरू हो चुकी है. यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 18 अगस्त तक है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में इस बार बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज कोर्स की शुरुआत की है. यह कोर्स पांच साल के लिए होता है, जिसमें 10 सेमेस्टर है. इस कोर्स में 60 सीटें हैं. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सभी सूचनाएं एडमिशन बाउचर से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रवेश सेल में सह समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि मई से ही लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसकी आखिरी तिथि 18 अगस्त है. यूजी कोर्सों के लिए काफी छात्र-छात्राएं आवेदन कर रहे हैं. 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यूजी और पीजी कोर्सों को मिलाकर हर साल यहां 10 लाख से अधिक आवेदन होते हैं. यूजी की प्रवेश प्रक्रिया इस समय तेज कर दी गई है. ऑनलाइन भी स्टूडेंट फॉर्म भर सकते हैं.
डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच में सभी यूजी कोर्स की अलग-अलग तिथि पर प्रवेश परीक्षा होगी. इसके बाद सितंबर में ही मेरिट लिस्ट जारी कर काउंसलिंग कराई जाएगी. स्टूडेंट अपनी पसंद के अनुसार संबंधित कॉलेज चुन सकते हैं. अगर उन चुने हुए कॉलेजों में सीटें फुल हो जाती हैं और किसी कारण स्टूडेंट्स का चयन नहीं हो पाता है, तो वो अगली मेरिट लिस्ट के लिए अपग्रेडेशन अप्लाई कर सकते हैं. अपग्रेडेशन होने के बाद जब सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होगी तो उसमें जिन स्टूडेंट्स ने पहली मेरिट लिस्ट में अपनी सीट छोड़ी होगी, उस जगह पर सेकंड मेरिट लिस्ट के स्टूडेंट्स को दाखिला मिल जाएगा.