उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में मची दाखिले की होड़, एक सीट पर 10 दावेदार - लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में यूजी कोर्सों में प्रवेश पाने की होड़ मच गई है. आवेदन की आखिरी तिथि 18 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है.

Etv Bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 17, 2022, 8:25 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के यूजी कोर्सो में दाखिले की होड़ शुरू हो चुकी है. यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 18 अगस्त तक है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में इस बार बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज कोर्स की शुरुआत की है. यह कोर्स पांच साल के लिए होता है, जिसमें 10 सेमेस्टर है. इस कोर्स में 60 सीटें हैं. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सभी सूचनाएं एडमिशन बाउचर से प्राप्त कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी देते प्रवेश सेल में सह समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव

प्रवेश सेल में सह समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि मई से ही लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसकी आखिरी तिथि 18 अगस्त है. यूजी कोर्सों के लिए काफी छात्र-छात्राएं आवेदन कर रहे हैं. 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यूजी और पीजी कोर्सों को मिलाकर हर साल यहां 10 लाख से अधिक आवेदन होते हैं. यूजी की प्रवेश प्रक्रिया इस समय तेज कर दी गई है. ऑनलाइन भी स्टूडेंट फॉर्म भर सकते हैं.

डॉ. अनित्य गौरव ने बताया कि 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच में सभी यूजी कोर्स की अलग-अलग तिथि पर प्रवेश परीक्षा होगी. इसके बाद सितंबर में ही मेरिट लिस्ट जारी कर काउंसलिंग कराई जाएगी. स्टूडेंट अपनी पसंद के अनुसार संबंधित कॉलेज चुन सकते हैं. अगर उन चुने हुए कॉलेजों में सीटें फुल हो जाती हैं और किसी कारण स्टूडेंट्स का चयन नहीं हो पाता है, तो वो अगली मेरिट लिस्ट के लिए अपग्रेडेशन अप्लाई कर सकते हैं. अपग्रेडेशन होने के बाद जब सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होगी तो उसमें जिन स्टूडेंट्स ने पहली मेरिट लिस्ट में अपनी सीट छोड़ी होगी, उस जगह पर सेकंड मेरिट लिस्ट के स्टूडेंट्स को दाखिला मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश के लिए आए कम आवेदन, जानिए वजह

प्रवेश फार्म भरने के पूर्व प्रमुख निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें.

1. फॉर्म भरने के पूर्व एडमिशन बाउचर में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें.
2. अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 केबी के अंदर हो.
3. हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर हो.
4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंतर्गत हो.
5. प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें.
6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नं. 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क करें.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की आखिरी तिथि : 18 अगस्त
आवेदन परीक्षा : 29 अगस्त- 04 सितम्बर
काउंसलिंग : 12-30 सितम्बर के बीच काउंसलिंग

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details