लखनऊ : हमारे देश के बहुत से युवक-युवतियां अपना व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं, लेकिन कई सारे नियम, कानून और पैसा उनके रास्ते में रोड़ा बन जाता है. इसी वजह से देश का अधिकांश युवा नौकरी की कतार में खड़ा नजर आता है. ऐसे ही ऊर्जावान और प्रतिभावान युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के हेड प्रो. अवधेश त्रिपाठी पीएम मोदी के ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एक योजना शुरु करने जा रहे हैं.
प्रो.अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि पीएम मोदी के ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ कार्य को गति देने के उद्देश्य से एलयू और एलएमए के बीच 5 जनवरी को एमओयू साइन होगा. वहीं एलएमए के कॉर्डिनेटर देवेश अग्रवाल ने बताया कि इस एमओयू के तहत कॉमर्स विभाग में ‘एंटरप्रेन्योर’ सेल की स्थापना की जाएगी, जिसमें कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसके माध्यम से उन युवाओं को खास तौर पर मदद मिलेगी जो लघु उद्योग और दीर्घ उद्योग शुरु करने करना चाहते हैं.
‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ की मिलेगी जानकारी
उन्होंने बताया कि इसमें स्टूडेंट्स को पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ से जुड़ी सभी जानकारी और सरकार की उन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिसमें सरकार उद्योग शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. ताकि भविष्य में स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के बाद नौकरी के लिए कतारों में न खड़ा रहना पड़े.