उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में पहला स्टार्टअप तैयार, बीकॉम के छात्र के आईडिया को मंजूरी

By

Published : Jan 2, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 11:38 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र अमन कुमार शर्मा ने आइडिया को स्टार्टअप का फाइनल रूप प्रदान कर दिया है. इस स्टार्टअप को उत्तर प्रदेश सरकार की स्टार्टअप कंपनी के रूप में पंजीकृत कराया गया है.

c
c

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर से पहले आइडिया को स्टार्टअप का फाइनल रूप प्रदान कर दिया गया है. इस स्टार्टअप को यूपी सरकार ने पंजीकृत कर लिया है. लविवि के इनक्यूबेशन सेंटर में होटल, रेस्टोरेंट में प्रयोग होने वाली खुदरा सामग्री को एक केंद्र से सभी तक पहुंच जाने के लिए बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) आइडिया डेवेलप किया गया है. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) की प्रमुख योजनाओं के तहत उद्यमिता कौशल को बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी इनक्यूबेशन सेल की स्थापना की गई थी. जिसका पहला आईडिया बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र अमन कुमार शर्मा का रहा. जिसे स्टार्टअप के रूप में तैयार किया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University Administration) का कहना है कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि उनके यहां एक छात्र का पहला आइडिया स्टार्टअप के रूप में तैयार होकर बाहर आया है. विश्वविद्यालय आने वाले समय में अपने यहां से ऐसे कई और होनहार छात्रों को आगे प्रोत्साहित करने का काम करेगा. अमन कुमार शर्मा (Aman Kumar Sharma) ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने गृह जनपद गोरखपुर में थे. उस दौरान फूड सप्लाई के लिए ऑनलाइन ऐप कैप्सिको (online app capsico) तैयार किया था.

ऐप 18 महीने तक चलाने के बाद अनुभव हुआ कि जिन रेस्टोरेंट में हम फूड लेते हैं. उनके संचालक अक्सर रॉ मैटेरियल के लिए परेशान रहते हैं. उन्हें अपने रेस्टोरेंट्स व होटल के लिए अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है. इसलिए हमने इस आईडिया पर काम किया कि क्यों ना रेस्टोरेंट्स संचालकों के लिए 1 स्टाप केंद्र बनाया जाए. जहां से उन्हें रॉ मटेरियल की सप्लाई की जा सके. काफी रिसर्च करने के बाद अपना खुद का स्टार्टअप तैयार कर पाने में सफल रहा. लखनऊ विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेल के निदेशक प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ला (Professor Amritanshu Shukla, Director, Incubation Cell, Lucknow University) ने बताया कि कैप्सिको ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र अमन कुमार शर्मा द्वारा शुरू की गई कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार की स्टार्टअप कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया है. जिसे लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इनक्यूबेट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनावों के जरिए लोकसभा इलेक्शन की तैयारी में जुटी बसपा

Last Updated : Jan 2, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details