लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने काफी विवाद के बाद आखिरकार होम साइंस पीएचडी प्रवेश के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह साक्षात्कार आगामी 28 और 29 मई को आयोजित किया जाएगा. यह प्रवेश सत्र 2019-20 के लिए लिए जा रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 28 और 29 मई को ऑनलाइन साक्षात्कार होगा. इंटरव्यू सुबह 11:00 बजे से शुरू होंगे. अभ्यर्थियों को इसका लिंक भेजा जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को तत्काल अपना रिसर्च प्रपोजल भेजने को कहा गया है.
8 सीट के लिए 60 से अधिक दावेदार
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 में होम साइंस में पीएचडी की कुल 8 सीटें थी. इन पर प्रवेश के लिए करीब 60 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है. विश्वविद्यालय में होम साइंस का कोई नियमित शिक्षक नहीं है. जबकि, नियमानुसार नियमित शिक्षक होने पर ही पीएचडी कराने की व्यवस्था है. इसी नियम को आधार बनाकर विश्वविद्यालय ने आवेदन लेने के बाद दाखिले की प्रक्रिया रोक दी थी. लेकि, अब दोबारा इसकी शुरुआत की जा रही है. बता दें होम साइंस के साथ कंप्यूटर साइंस में भी पीएचडी का प्रवेश फंसा हुए था. जिसके लिए बीते दिनों साक्षात्कार पूरा कराया गया.
होम साइंस PhD में प्रवेश के लिए LU ने जारी किया इंटरव्यू शेड्यूल, जानिए...कब होगा साक्षात्कार
लखनऊ विश्वविद्यालय ने काफी विवाद के बाद आखिरकार होम साइंस पीएचडी प्रवेश के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह साक्षात्कार आगामी 28 और 29 मई को आयोजित किया जाएगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय