लविवि: पीएचडी की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची जारी - लखनऊ खबर
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने इंटरव्यू के लिए योग्य स्टूडेंट की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. काफी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी थी. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक इंटरव्यू के बाद जारी किए जाएंगे.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरव्यू के लिए योग्य स्टूडेंट की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. फ्रेंच और भाषा विज्ञान में इस बार एक भी स्टूडेंट इंटरव्यू के लिए पास नहीं हो सका है. विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों 39 विभागों की 492 पीएचडी सीट के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था, इसमें 5,260 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखना पड़ेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार होगी. 70% अंक लिखित परीक्षा और 30% अंक साक्षात्कार के आधार पर दिए जाएंगे. वेबसाइट पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सभी योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के मार्क्स अपलोड किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 से शुरू होकर 6 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. परीक्षा मार्च 2020 में आयोजित की गई थी वहीं कोरोनावायरस महामारी के कारण 18 और 19 मार्च 2020 को होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई थी. इसे बाद में 29 अगस्त 2020 को आयोजित किया गया था, बता दें कि पीएचडी विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 492 सीटों पर नामांकन किए जाने है.