लखनऊ :आज के समय में दुनिया में होने वाली हर एक छोटी सी छोटी घटना का असर ग्लोबल स्तर पर पड़ता है. युद्ध चाहे दो देश लड़ रहे हो पर उसका असर दुनिया के हर देश को झेलना पड़ता है. मौजूदा समय में रूस-यूक्रेन युद्ध का असर आज पूरा विश्व आर्थिक मंदी व दूसरे प्रभाव के तौर पर झेल रहा है. ठीक उसी तरह दुनिया के अमीर देशों के निर्णय का असर भी बाकी देशों को भी उठाना पड़ता है. बहरहाल अब हालात पहले जैसे नहीं है भारत जैसे देश को अब पश्चिमी देश भी गंभीरता से लेते हैं. इसका बड़ा कारण हमारे देश की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, दुनिया के प्रति हमारा नजरिया और दुनिया को हम भी सहयोग करते हैं उसका असर हमारे देश की छवि को काफी हद तक सुधारने में देखने को मिल रहा है. हम अपने आप को कैसे आगे ले जाते हैं अपनी चीजों को दुनिया के सामने कैसे रखते हैं. इसका बड़ा ही महत्त्व होता है.
यह बात तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. वे विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग की ओर से आयोजित प्रोफेसर वीएस राम मेमोरियल लेक्चर सीरीज के तत्वावधान में 'इंडियन प्रेसिडेंसी ऑफ जी-20 एंड द वर्ल्ड ऑर्डर' विषय पर बोल रहे थे. राजपाल ने कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद ताकतवर देशों ने एक समूह बनाया और पूरी दुनिया को उसमें शामिल किया. यही कारण है कि आज पश्चिमी देश अपने हिसाब से थ्योरी बनाकर बाकी के दुनिया दूसरे देशों पर लागू करते हैं. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व के दूसरे देशों से कोयला, पेट्रोल व दूसरी चीजें अपने देशों में आयात करते हैं, पर जब किसी दूसरे देश की मदद करने की बारी आती है, तो वह उसके लिए अलग नियम बताते हैं.