उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी PG कोर्स में दाखिले को लेकर जल्द कर सकती है ऐलान - लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यायल पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द ही प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर सकता है. विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि, इस संबंध में जानकारी के लिए वह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को चेक करते रहें.

lucknow news
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 9, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 11:57 PM IST

लखनऊ: पीजी कोर्स में दाखिले की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है. यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस परीक्षा को आयोजित होने में थोड़ी देरी हो सकती है. क्योंकि कोविड-19 संक्रमण और उसकी वजह से चल रहे प्रतिबंधों के कारण राज्य में किसी भी यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं.

  • पीजी कोर्स में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में होगी प्रवेश परीक्षा
  • लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए जारी की सूचना
  • विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह

'छात्र चेक करते रहें लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेब साइट'
हालांकि अब केंद्र सरकार और यूजीसी की अनुमति के बाद अब ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं ऐसे में जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसके बाद ही यूनिवर्सिटी पीजी में दाखिले के लिए प्रेवश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर देगी इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वह यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें.

BCA-MCA के आखिरी सेमेस्टर के प्रजेंटेशन और वाइबा की तारीख घोषित
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार को कंप्यूटर विज्ञान विभाग के बीसीए और एमसीए कोर्स के आखिरी सेमेस्टर में होने वाले प्रजेंटेशन, वाइबा के लिए तरीखों का निर्धारण कर दिया है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीसीए के आखिरी सेमेस्टर के छात्रों का प्रजेंटेशन और वाइबा 14 सितम्बर 2020 को होगा. जबकि, एमसीए के आखिरी सेमेस्ट के छात्रों का प्रजेंटेशन और वाइबा 18 सितंबर 2020 को होगा. इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे का समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया है कि इस परीक्षा को सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा.

Last Updated : Sep 9, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details