उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई में मारी बाजी, जानिए कैसे

डिजिटल लर्निंग के माध्यम स्लेट के जरिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों का 70 फीसदी कोर्स पूरा करा दिया है. स्लेट के जरिये प्रत्येक विद्यार्थी लॉग इन कर सकता है. इसमें उसको क्लास में प्रवेश मिल जाता है.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई में मारी बाजी.

By

Published : Nov 13, 2020, 12:48 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण काल के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के सभी विषयों की 70 फ़ीसदी की पढ़ाई ऑनलाइन पूरी करा ली है. लखनऊ विश्वविद्यालय में डिजिटल लर्निंग के माध्यम स्लेट के जरिए क्लास चलाई जा रही है. इससे विद्यार्थियों की कोरोना के चलते पढ़ाई प्रभावित नहीं हुई. हालांकि, अब विद्यार्थी विश्वविद्यालय भी आने लगे हैं.

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि हमारे विद्यार्थियों की पढ़ाई स्लेट के जरिए बहुत अच्छी चल रही है. स्नातक और परास्नातक में पढ़ाई का कोर्स करीब 70 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. स्लेट के जरिए प्रत्येक विद्यार्थी लॉगिन कर सकता है. इसमें उसको क्लास में प्रवेश मिलेगा. यहां एक अध्यापक और 45 विद्यार्थियों की सीमा बनाई गई है. इसके अलावा विभागाध्यक्ष और कुलपति खुद इस कक्षा में पर्यवेक्षण के लिए प्रवेश कर सकते हैं.

इनके अलावा कोई और कक्षा में प्रवेश नहीं कर सकता है. कुछ इसी तरह से विभिन्न कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और 70 फीसद कोर्स को पूरा कर लिया गया है. यही नहीं हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी विद्यार्थियों की मदद की जा रही है. कक्षा और अन्य जानकारियों को लेकर प्रत्येक विभागाध्यक्ष ट्विटर पर हैं. जहां वे छात्र-छात्राओं को जरूरी जानकारियां दे रहे हैं. कुछ इसी तरह पढ़ाई आगे बढ़ रही है. प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि कम से कम 50 फीसदी और अधिकतर कक्षा में 70 फीसदी कोर्स पूरा होगा. प्रैक्टिकल विषय वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं कम उपस्थिति के साथ शुरू कर दी गई हैं. छात्रावासों में भी विद्यार्थी आ चुके हैं. कुलपति ने बताया कि दिसंबर में और तेजी आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details